Delhi Blast: 28 नवंबर गुरुवार को राजधानी दिल्ली के परेशान बिहार में पीवीआर के पास धमाका हुआ धमाके की सूचना पर एनएसजी कमांडो, डॉग यूनिट, एफएसएल टीम के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, बम निरोधक दस्ते और स्पेशल सेल टीम पहुंच गई। जांच टीम फिलहाल इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है, की आखर किस तरह से ब्लास्ट हुआ है। इससे कुछ दूरी पर रिपोर्ट के मुताबिक, 20 अक्टूबर को विस्फोट हुआ था। मौके पर सफेद पाउडर उस वक्त भी मिला था।
मौके पर सफेद पाउडर-
वहीं अब फिर से धमाके पर बाउंड्री वॉल के पास मौके पर सफेद पाउडर जैसी चीज बिखरी हुई नज़र आई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस विस्फोट के बाद मौके पर धुआं उठता हुआ नजर आया। ऐसा कहा जा रहा है, कि यह विस्फोट सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर प्रशांत विहार के बंसी स्वीट्स के पास हुआ है। संदिग्ध धमाके के बाद पीसीआर कॉल पर सूचना दी गई थी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने लोगों को शांत करने के लिए अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
स्टाफ की तैनाती बढ़ाई गई-
प्रशांत विहार में धमाके की घटना के बाद पुलिस की तैनाती पर डीसी पूर्वी दिल्ली अपूर्व गुप्ता ने कहा, कि तमाम जगहों पर स्टाफ की तैनाती पहले से ही की गई थी। चेकिंग भी हो रही थी, मार्केट इलाकों में तुरंत स्टाफ की तैनाती बढ़ाई गई है। वहीं उन्होंने कहा, कि हम इलाकों में को सेनीटाइज कर रहे हैं। मार्केट में प्रबंधन को सचेत कर रहे हैं और हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं, कि ऐसी घटनाओं को रोका जाए।
ये भी पढ़ें- भारत में जल्द आने वाली है High Speed Train, वंदे भारत को भी छोड़ देगी पीछे, जानें डिटेल
धमाके पर राजनीति-
वहीं अब इन धमाके पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। धमाके पर अगर आम आदमी पार्टी के मुख्य अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, कि दिल्ली में रंगदारी, मर्डर, लूट और लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है। जनता पहले से ही डर के साए में है और गुरुवार को धमाका हो गया । दिल्ली में सबको सुरक्षित जीने का अधिकार है।कृपया नींद से जागें गृहमंत्री जी और अपनी जिम्मेदारी को निभाएं।
ये भी पढ़ें- भारत में मौजूद ऐसी जगह जहां परमिट के बिना नहीं मिलेगी एंट्री, अपने ही देश में जाने के लिए..