Expressway Speed Limit: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और सर्दियों के मौसम में कोहरा बहुत ज्यादा होता है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) और नोएडा-ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater-Noida Expressway) पर वाहनों की स्पीड लिमिट को कम करने का ऐलान किया है। यह उपाय 15 दिसंबर 2024 से 15 फरवरी 2025 तक लागू रहेंगे। इस फैसले के पीछे का कारण कोहरे और ठंड के तापमान की वजह से विजिबिलिटी कम होने पर सड़क की स्थिति को ठीक रखना है।
सड़कों पर विजिबिलिटी कम (Expressway Speed Limit)-
DCP यमुना प्रसाद का कहना है, कि सर्दियों के मौसम में कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो जाती है। जिसकी वजह से वाहनों को चलाना मुश्किल होता है। ठंड की वजह से सड़कें भी फिसलन वाली हो जाती हैं। इससे दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने या उसे रोकने के लिए हम जल्द ही यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट कम करने की योजना बनाई है।
कितनी रखी स्पीड लिमिट (Expressway Speed Limit)-
यमुना एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट को 80 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर 60 किलोमीटर और हल्के वाहनों की गति को 100 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर 75 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है। अब नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की बात की जाए, तो इस पर स्पीड लिमिट हल्के वाहनों के लिए 100 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर 75 किलोमीटर कर दी गई है। वहीं भारी वाहनों की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे से घटकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है।
कितना लगेगा जुर्माना-
इसके साथ ही जुर्माने की बात की जाए, तो स्पीड लिमिट से ज्यादा स्पीड में हल्के वाहनों को चलाने पर 2000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं भारी वाहनों पर स्पीड लिमिट से तेज गाड़ी चलाने पर 4000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही सुरक्षा उपाय के लिए अधिकारी सर्दियों के मौसम में सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठा रहे हैं। जैसे की फॉग की वजह से विज़िबिलिटी कम होने के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर अलग-अलग जगह फोग लाइट्स लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Delhi के प्रसांत विहार में Blast से फिर दहशत में आए लोग, जानें जांच में क्या मिला?
इमरजेंसी सेवाएं-
जिससे विजिबिलिटी बढ़ सके, वही थकान से संबंधित घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारी ट्रक चालकों को रात में चाय उपलब्ध कराएंगे। वहीं आपात स्थिति से निपटने के लिए 6 एम्बुलेंस, दमकल गाड़ियां, 6 क्रेन और 15 गश्ती वाहन तैनात किए गए हैं। प्राधिकारियों ने सर्दियों के मौसम में यात्रियों को दुर्घटना से बचने के लिए तय स्पीड लिमिट का पालन करने और सुरक्षा के दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें- भारत में जल्द आने वाली है High Speed Train, वंदे भारत को भी छोड़ देगी पीछे, जानें डिटेल