Eknath Shinde: महाराष्ट्र में चुनाव घोषित होने के बाद एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है, कि नई सरकार के गठन की तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है और 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान या महालक्ष्मी रेसकोर्ट में शपथ ग्रहण समारोह किया जा सकता है। लेकिन इस सब के बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने पैतृक गांव चले गए हैं। इस वजह से महाराष्ट्र सरकार के गठन के फैसले लेने के लिए मुंबई में होने वाली महायुति की अहम बैठक शुक्रवार को स्थगित की गई। इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी, कि क्या एकनाथ शिंदे सरकार गठन के फैसले से नाराज हैं और इसीलिए सतारा जिले में अपने गांव चले गए हैं।
महायुति की बैठक (Eknath Shinde)-
महायुति की बैठक में देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के अलावा भाजपा और एनसीपी के शीर्ष नेता भी शामिल थे। इस बैठक के अब रविवार को मुंबई में होने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है, कि नई सरकार का शपथ ग्रहण अगले हफ्ते होने की उम्मीद है। अमित शाह ने साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, कि बातचीत सकारात्मक रही और अगले दौर की चर्चा शुक्रवार को मुंबई में होगी। अजीत पवार के साथ गुरुवार रात को शाह की मुलाकात की रिपोर्ट की मानें, तो इस बैठक में सरकार गठन के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
सीएम पद के लिए सबसे आगे कौन?
सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा, कि वह सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह द्वारा लिए गए फैसलों को मानेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 132 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली भारतीय जनता पार्टी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद के लिए सबसे आगे है। रिपोर्ट के मुताबिक, एकनाथ शिंदे से कहा गया, कि अगर फडणवीस के नाम पर विचार किया जा रहा है, तो वह डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करें।
डिप्टी सीएम का पद (Eknath Shinde)-
शिवसेना नेता संजय ने कहा, कि अगर शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम का पद स्वीकार नहीं करते हैं, तो पार्टी किसी और पर इस पद के लिए विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा, कि अगर शिंदे मुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करते हैं, तो हमारी पार्टी से किसी और नेता को यह पद मिल सकता है। बीजेपी के नेताओं के मुताबिक, महाराष्ट्र भाजपा इकाई बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के आने का इंतजार कर रही है। इस सबके बीच एकनाथ शिंदे के गांव चले जाने के बाद अटकलों के बीच शिवसेना ने अटकलों को खारिज कर दिया है, कि वह परेशान हैं।
ये भी पढ़ें- Delhi के प्रसांत विहार में Blast से फिर दहशत में आए लोग, जानें जांच में क्या मिला?
शिंदे क्यों गए गांव (Eknath Shinde)-
शिवसेना के नेता का कहना है, कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से वह अपने पैतृक स्थान के लिए रवाना हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा, कि शिंदे को नई सरकार का हिस्सा होना चाहिए। उनका का कहना है, कि अगर बैठक शारीरिक रूप से नहीं होती है, तो इसे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए भी किया जा सकता है। शिवसेना नेता का कहना है, कि वह परेशान नहीं है। दिल्ली में भी उन्हें बुखार और सर्दी थी, यह कहना गलत होगा, कि वह परेशान होने की वजह से अपने गांव गए हैं।
ये भी पढ़ें- Yamuna और नोएडा-ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड लिमिट हुई कम, जानें नई सीमा और जुर्माना