Ghaziabad-Kanpur Expressway: अगर आप भी दिल्ली एनसीआर से कानपुर की ओर जाते हैं यानी आप दिल्ली एनसीआर से कानपुर की ओर यात्रा करते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। क्योंकि जल्द ही दिल्ली एनसीआर से कानपुर के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए एक नया एक्सप्रेसवे बनने वाला है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI ने कानपुर और गाजियाबाद के बीच 380 किलोमीटर का ग्रीनफील्ड कॉरिडोर बनाने की योजना बना रहा है।
उत्तर प्रदेश के 9 जिलों से होकर गुजरेगा-
दिल्ली एनसीआर से कानपुर जाने के लिए यह, जो एक्सप्रेसवे बनने वाला है, वह उत्तर प्रदेश के 9 जिलों से होकर गुजरेगा और यात्रा के अनुभव को और ज्यादा बेहतर बनाएगा। यह एक्सप्रेसवे गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, उन्नाव, कन्नौज और फर्रुखाबाद से होकर गुजरने वाला है। (Ghaziabad-Kanpur Expressway)
यात्रा का समय 2 घंटे कम-
इस एक्सप्रेसवे का उत्तरी छोर राष्ट्रीय राजमार्ग 9 से और दक्षिण क्षेत्र का छोर कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। चार लेन वाले इस एक्सप्रेसवे से गाजियाबाद और कानपुर के बीच यात्रा का समय 2 घंटे कम हो जाएगा। वर्तमान में गाजियाबाद और कानपुर के बीच यात्रा करने में लगभग 7 घंटे का समय लगता है। हालांकि इसमें एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद से यात्रा की यह दूरी सिर्फ3.5 से 4 घंटे में तय कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें- RJD विधायक ने दिया विवादित बयान, कहा मंदिर पाखंड और अंधविश्वास..
कब हो जाएगा पूरा?
यह नई परियोजना लॉजिस्टिक उद्योगों के लिए एक बड़ा बढ़ावा साबित होने वाली है। क्योंकि इससे समय और धन दोनों की ही बचत होगी। शुरुआत में इस एक्सप्रेसवे को चार लेन का बनाया जाएगा और आने वाले भविष्य में इसे बढ़ाकर 6 लेन तक बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। इस नए प्रस्तावित एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- जवाहरलाल नेहरू की चिट्ठियों को लेकर क्यों मच रहा हंगामा? यहां जानें पूरा मामला