Tulsi Plant: तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है और अक्सर लोगों के घरों में यह पाया जाता है। हालांकि सर्दियों के महीने के दौरान इस पूजनीय पौधे पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ती है। ठंडी हवाएं और कोहरे से तुलसी मुरझा सकती है। यह सुनिश्चित करने के लिए की आपका तुलसी का पौधा सर्दियों में स्वस्थ रहे, आज हम आपको कुछ चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप ठंड में अपनी तुलसी को सूखने से बचा सकते हैं।
ठंडी हवाओं से बचाना (Tulsi Plant)-
आपको सर्दियों के मौसम में तुलसी को ठंड से बचाने के लिए ठंडी हवाओं से बचना चाहिए। आप पौधे के चारों ओर एक सुरक्षात्मक अवरोध जैसे की रात के समय प्लास्टिक कवर या कपड़ा रखकर उसे ढक सकते हैं। यह आसान क्रिया पौधे को मुरझाने से रोकने में मदद कर सकती है और मुश्किल बाहरी तत्वों को रोककर पौधे के स्वास्थ्य को बनाए रखती है।
पर्याप्त धूप (Tulsi Plant)-
इसके साथ ही ठंड को तुलसी सहन नहीं कर सकती और पर्याप्त धूप में सबसे अच्छे पनपती है। इसलिए सर्दी के मौसम में आपको अपने पौधे को ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां उसे रोजाना 4 से 6 घंटे सीधी धूप मिल सके। सर्दियों के मौसम में तुलसी के लिए पानी की जरूरत काफी बदल जाती है। ज्यादा पानी देने और मिट्टी को सूखने से बचाने के लिए मध्यम पानी देने का तरीका अपनाना जरूरी है।
सही मात्रा में पानी-
इसके लिए पहले मिट्टी के ऊपरी 2 इंच की जांच करें, अगर यह सुखी है, तो पानी देने का समय आ चुका है। यह सावधानीपूर्वक निगरानी और ज्यादा नमी की वजह से होने वाली जड़ सड़न को रोकने में मदद करती और सुनिश्चित करती है की पत्तियां स्वस्थ रहें।
गुनगुने पानी का इस्तेमाल-
सर्दियों के मौसम में आपको तुलसी के पौधे में पानी देते समय ठंडे पानी की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। ठंडे पानी से पत्तियां सुख सकती हैं। इसलिए पानी गर्म करने से नमी उचित बनाए रखने में मदद मिलती है। ज़्यादा लाभ के लिए अपने पौधे पर पानी डालने से पहले उसमें थोड़ी मात्रा में कच्चा दूध मिला लें।
ये भी पढ़ें- अमरुद खाने से भी हो सकते हैं ये नुकसान, खाने से पहले जान लें
गमले का आकर-
इसके साथ ही आपके गमले का आकर इस बात पर काफी हद तक निर्भर करता है, कि आपके तुलसी को कितना पानी चाहिए। सुनिश्चित करें, कि आप गमले के आकार के आधार पर पानी देने की अपनी दिनचर्या को समायोजित करें। जिससे जड़ों में ज्यादा पानी न जाए और उसे नमी मिल सके। इसके साथ ही तुलसी के पौधे को स्वस्थ रखने के लिए उसकी नियमित रूप से छटाई करना जरूरी होता है। पौधे की मरे हुए या संक्रमित हिस्से को हटाकर उसे बेहतर वायु प्रदूषण संरक्षण को बढ़ावा देते हैं। इन चरणों का पालन करने से आप तुलसी के पौधे की सर्दियों में जीवित रहने की संभावना काफी हद तक बढ़ा सकते हो।
ये भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में खुद को अंदर से रखना चाहते हैं गर्म? अपनाएं ये तरीके
