Maruti Suzuki e-Vitara: मारुति सुजुकी जिसे देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी भी कहा जाता है, विटारा के साथ ईवी कार मार्केट में एंट्री के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो मूल रूप से ईवीएस कांसेप्ट का प्रोडक्शन वर्ज़न है। अगर आप ई-विटारा, जो आने वाले महीने में लांच होने वाली है, को लेकर एक्साइटेड हैं, तो आज हम आपको उससे जुड़ी कुछ जानकारी बताने जा रहे हैं, आईए इस नई ईवी कार के बारे में विस्तार से जानते हैं-
कब होगी लॉन्च (Maruti Suzuki e-Vitara)-
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कंपनी अपने प्रोडक्शन रेडी मॉडल को पेश करने वाली है। हालांकि बाजार में इसके मार्च 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद यह एमजी MG ZS EV, महिंद्रा BE6 टाटा कर्व EV और हुंडई क्रेटा EV जैसे मॉडल के साथ कॉम्पटीशन करेगा।
रेंज-
अगर रेंज की बात की जाए, तो ऑफिशियल रेंज की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। लेकिन ई-विटारा के फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा चलने की उम्मीद है। इसके साथ ही इसे HAERTECT-E प्लेटफार्म पर बनाया गया है, जिसे खास तौर पर बैटरी वाले इलेक्ट्रिक कारों के लिए डिजाइन किया गया है।
दो बैटरी ऑप्शन-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस SUV में दो बैटरी ऑप्शन दिए जाएंगे, एक 49kwh और दूसरा 61kwh, दोनों में ही एक इलेक्ट्रिक मोटर स्टैंडर्ड होगा, जबकि बड़ी बैटरी ऑप्शन में डुअल मोटर सेटअप भी मिलेगा।मारुति का ऑलग्रिप-ई AWD सिस्टम बड़ी बैटरी ऑप्शन में शामिल हो सकता है।
ये भी पढ़ें- EV पॉलिसी को दिल्ली सरकार ने दी मंज़ूरी, अब इन वाहनों पर मिलेगी सब्सिडी
फीचर्स-
इसमें एक वायरलेस फोन चार्जर, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले, फ्लोटिंग डुअल स्क्रीन सेटअप, ऑटोमैटिक क्लाईमैट कंट्रोल एक ADAS सूट और अन्य सुविधाएं होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो विटारा के बेस मॉडल की कीमत लगभग 20 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है और AWD के साथ इसके टॉप वर्ज़न के लिए कीमत लगभग 25 लाख रुपए तक जाएगी।
ये भी पढ़ें- हैचबैक कार की कीमत पर खरीदना चाहते हैं SUV? ये एसयूवी हो सकती है अच्छा ऑप्शन