Budget 2024: आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.o का पहला बजट पेश कर रही हैं और इस बजट को विकसित भारत की नियुक्ति के तौर पर देखा जा सकता है। संसद के निचले सदन में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने मोदी सरकार की 9 प्राथमिकताओं के बारे में बताया है। उन्होंने कहा है कि सरकार जलवायु अनुकूल बीज विकसित करने के लिए अनुसंधान की व्यापक समीक्षा करेगी। इसके अलावा मौजूदा वित्त वर्ष में विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में प्रयास जारी रखा जाएगा।
सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा (Budget 2024)-
वित्त मंत्री का कहना है कि सरकार की 9 प्राथमिकताओं पर जोर रहेगा। सरकार राज्यों के साथ साझेदारी में कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि उत्पादन बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर सब्जी उत्पादन क्लस्टरों को बढ़ावा दिया जाएगा। जैसे की अंतिम बजट में कहा गया था कि हमें किसानों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।
रोजगार को प्रोत्साहन-
इसके साथ इस बजट में रोजगार के प्रोत्साहन के लिए भी तीन योजनाएं लागू की गई हैं। वित्त मंत्री का कहना है कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री पैकेज के हिस्से के रूप में रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं के लिए तीन योजनाएं लागू करे। यह ईपीएफओ में नामांकन पर आधारित होंगे और पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों की पहचान और कर्मचारियों नियोक्ताओं की सहायता पर ध्यान देने केंद्रित करेगी। इस साल कृषि एवं समबुद्ध क्षेत्र के लिए आवंटन 1.52 लाख करोड रुपए है।
ये भी पढ़ें- Budget 2024: कौन और कैसे तैयार करता है बजट, वित्त मंत्री की टीम में कौन है शामिल..
ज्यादा का आवंटन-
वित्त मंत्री का कहना है कि महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं के लिए सरकार ने तीन का लाख करोड रुपए से ज्यादा का आवंटन किया है। औद्योगिक कामगारों को डॉरमेट्री आवास की सुविधा मिलेगी। आंध्र प्रदेश के तीन जिलों को पिछड़ा क्षेत्र अनुदान प्रदान किया जाएगा। वहीं मंगलवार को बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26000 करोड रुपए के परिवहन का प्रस्ताव रखा गया है।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में जन्मा अद्भुत बच्चा: 13 उंगलियां और 12 पैर की अंगुलियों के साथ आया दुनिया में