Vande Bharat Sleeper Train: पिछले कुछ दिनों से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल चल रहा है, जिसने ट्रायल रन के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड से एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन इस साल में चलना शुरू हो जाएंगी। हालांकि ट्रायल जनवरी के आखिर तक खत्म हो जाएगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कहा, कि ट्रेन अपने कई परीक्षणों के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड तक पहुंची है। गुरुवार को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने राजस्थान के बूंदी जिले के कोटा और लाभान के बीच भरी हुई अवस्था में 30 किलोमीटर का सफर तय किया।
180 किलोमीटर की अधिकतम स्पीड (Vande Bharat Sleeper Train)-
रेल मंत्री ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दिखाया गया है, की चलती ट्रेन में रखे गिलास में पानी स्थिर बना हुआ है। जबकि इंजन 180 किलोमीटर की अधिकतम स्पीड पर पहुंच चुका है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, 1 जनवरी को रोहल खुर्द और कोटा के बीच 40 किलोमीटर का ट्रायल रन हुआ। जिस दौरान ट्रेन की अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा रही। वहीं कोटा- नागदा और रोहल-खुर्द चौ महला के बीच 170 किलोमीटर प्रति घंटे और 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति भी रही। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके ज़रिए सिर्फ 5 घंटे में आप दिल्ली से श्रीनगर पहुंच जाएंगे।
मंत्रालय का क्या कहना है-
जहां उसी दिन ट्रायल किया गया। आरडीएसओ लखनऊ द्वारा इसकी निगरानी की जा रही है। परीक्षण इस महीने के आखिर तक चलेगा और उसके बाद यह सेवा देश भर के रेल यात्रियों के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी। मंत्रालय का कहना है, कि यह परीक्षण पूरा होने के बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त ट्रेन की अधिकतम गति का आकलन करेंगे।
ये भी पढ़ें- Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS का पीएम मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन, यहां जानें स्टेशन..
औपचारिक रूप से प्रमाणित-
मंत्रालय का कहना है कि वंदे भारत ट्रेनों को अंतिम चरण से गुजरने के बाद ही औपचारिक रूप से प्रमाणित किया जाएगा। उन्हें भारतीय रेलवे को शामिल करने और नियमित सेवा के लिए सौंप दिया जाएगा। वंदे भारत ट्रेन में ऑन बोर्ड वाईफाई, आरामदायक बिस्तर, ऑटोमेटिक डोर, सिस्टम और विमान कृषि डिजाइन सुविधा दी जाएगी। वर्तमान में देश भर में 136 मध्य और छोटी दूरी की वंदे भारत ट्रेन चल रही है।
ये भी पढ़ें- पति ने विदेश में ही फोन पर दे दिया तीन तलाक, महिला के गहने जब्त कर भेज दिया भारत