Maha Kumbh 2025: प्रयागराज का महा कुंभ मेला 2025 अपनी भव्यता में इतना विशाल है, कि यह अंतरिक्ष से भी दिखाई देता है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा जारी की गई, सैटेलाइट इमेज में यह धार्मिक महाकुंभ अपनी पूरी भव्यता के साथ नजर आ रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुए इस 45 दिवसीय आयोजन में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
सैटेलाइट तस्वीरों में क्या? (Maha Kumbh 2025)
17 जनवरी को ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में संगम के स्नान घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरे दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों में संगम के किनारे लाल, सफेद और पीले रंग के हजारों टेंट के साथ-साथ श्रद्धालुओं को नाव की सैर कराते कई नाविक भी नजर आ रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस आयोजन के लिए 1.6 लाख टेंट और 50,000 दुकानें स्थापित की गई हैं।

आग का हादसा और सुरक्षा व्यवस्था(Maha Kumbh 2025)-
रविवार शाम को गीता प्रेस कैंप की रसोई में लगी आग ने कुछ चिंताएं जरूर बढ़ाई हैं। आग की इस घटना में 6 टेंट और 40 अस्थायी आश्रय जल गए। हालांकि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, सिर्फ जसप्रीत नाम के एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं। US स्थित स्पेस फर्म Maxar Technologies की सैटेलाइट इमेज में घटनास्थल साफ नजर आ रहा है, जहां रेलवे पुल के पास लाल टेंट और आश्रय स्थापित थे।

144 साल में एक बार का अद्भुत संयोग(Maha Kumbh 2025)-
इस वर्ष का कुंभ मेला और भी विशेष है क्योंकि यह 144 वर्षों के बाद हो रहा है। ग्रहों के दुर्लभ संयोग के कारण इसे महा कुंभ का दर्जा मिला है। पूर्ण कुंभ हर 12 साल में होता है, लेकिन महा कुंभ 144 साल में एक बार होता है। इस दौरान चंद्रमा, सूर्य, बुध और बृहस्पति का विशेष संयोग बनता है, जो इस आयोजन को जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर बनाता है।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ मेले में हाई-टेक चाय, हार्वर्ड के प्रोफेसर भी हुए दंग, सिर्फ 10 टी पॉइंट पर बनी एक करोड़ कप चाय
संगम की महिमा-
गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर आयोजित यह महा कुंभ मेला भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का प्रतीक है। यहां देश-विदेश से आए साधु-संत और श्रद्धालु पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं। इस वर्ष के आयोजन की भव्यता और उसकी अंतरिक्ष से दिखने वाली तस्वीरें इस बात का प्रमाण हैं कि भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का यह अनूठा संगम कितना शानदार है।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ मेले में एक दिन के लिए जा रहे हैं आप? जाने से पहले अपनाएं ये ज़रुरी टिप्स
 
					 
							 
			 
                                 
                             