Pataudi Family Property: इस समय भोपाल में एक ऐतिहासिक विवाद अपने चरम पर पहुंच गया है। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनके परिवार की लगभग 15,000 करोड़ रुपये की विरासती संपत्ति अब केंद्र सरकार के नियंत्रण में आ सकती है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने इन संपत्तियों पर लगी स्टे को हटा लिया है, जिससे एनिमी प्रॉपर्टी एक्ट, 1968 के तहत इन पर सरकार का अधिकार हो सकता है।
कानूनी पेचीदगियां और स्थिति(Pataudi Family Property)-
13 दिसंबर, 2024 को हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने पटौदी परिवार को 30 दिनों के भीतर अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया। 21 जनवरी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है, कि परिवार ने ऐसा किया या नहीं। भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है, कि हाई कोर्ट के आदेश की स्पष्टता के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
विवादित संपत्तियां(Pataudi Family Property)-
पटौदी परिवार के स्वामित्व में कई ऐतिहासिक इमारतें जैसे, कोहेफिजा का फ्लैग हाउस, अहमदाबाद पैलेस, नूर-ए-सबा, दार-उस-सलाम, फार्स खाना चिकलोद (रायसेन) में स्थित कोठी और जंगल शामिल हैं।
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि-
इस विवाद की जड़ें 1947 के विभाजन तक जाती हैं। भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्लाह खान, जो मनसूर अली खान पटौदी के नाना थे, की तीन बेटियां थीं। बड़ी बेटी आबिदा सुल्तान 1950 में पाकिस्तान चली गईं, जबकि दूसरी बेटी साजिदा सुल्तान भारत में रहीं और नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी से शादी की। साजिदा सुल्तान को 2019 में कानूनी वारिस माना गया और उनके पोते सैफ अली खान को संपत्तियों का हिस्सा मिला।
विवाद का कारण-
मुंबई स्थित एनिमी प्रॉपर्टी कस्टोडियन ऑफिस ने 2015 में भोपाल के नवाब की जमीन को सरकारी संपत्ति घोषित कर दिया था। इसके बाद पटौदी परिवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। आबिदा सुल्तान के पाकिस्तान जाने के कारण केंद्र सरकार ने एनिमी प्रॉपर्टी एक्ट के तहत इन संपत्तियों पर दावा किया है।
ये भी पढ़ें- Paatal Lok Season 2: पाताल लोक के हाथी राम जा रहे हैं नागालैंड, फरीदा जलाल से लेकर..
प्रभावित परिवार के सदस्य-
इस मामले में प्रमुख व्यक्ति सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर, सोहा अली खान, सबा अली खान और सबीहा सुल्तान (मनसूर अली खान पटौदी की बहन) शामिल हैं।
भोपाल प्रशासन फिलहाल सतर्क रुख अपनाए हुए है। कानूनी प्रक्रिया जारी है और पटौदी परिवार के पास अपना पक्ष रखने का अवसर है। यह मामला न केवल एक परिवार की विरासत से जुड़ा है, बल्कि भारतीय इतिहास और कानूनी व्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें- कॉम्पटीशन से नफरत करने वाली श्रद्धा मिश्रा बनी सा रे गा मा पा की विजेता, जानिए कैसे बदली कहानी