H1B Visa: ट्रंप ने अपने पहले ही दिन “प्रोटेक्टिंग द मीनिंग एंड वैल्यू ऑफ अमेरिकन सिटीजनशिप” नामक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए। यह आदेश 150 वर्षों से चली आ रही बर्थराइट सिटीजनशिप को प्रभावित करेगा।
नए नियम क्या हैं?(H1B Visa)
20 फरवरी से लागू होने वाले नए नियम के अनुसार, बच्चे को जन्म से नागरिकता पाने के लिए माता-पिता में से कम से कम एक का अमेरिकी नागरिक या ग्रीन कार्ड होल्डर होना जरूरी, अवैध प्रवासी या स्टूडेंट, वर्क और टूरिस्ट वीजा पर रह रहे लोगों के बच्चों को स्वचालित नागरिकता नहीं मिलेगी।
Indian dream changed from H1B to
Male vs female https://t.co/dSg5YPSFG0 pic.twitter.com/17LGf3zfsN
— Barbarika (@liesofhermit) January 21, 2025
भारतीय IT प्रोफेशनल्स पर असर(H1B Visa)-
अमेरिका हर साल 85,000 H-1B वीजा जारी करता है। इनमें से बड़ी संख्या भारतीय पेशेवरों को मिलती है। सोशल मीडिया पर #H1B ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग मीम्स और कमेंट्स के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
ट्रंप का नजरिया-
ट्रंप ने हाल ही में कहा, “मैं योग्य लोगों का स्वागत करता हूं, चाहे वे इंजीनियर हों या मैत्र द, वाइन एक्सपर्ट या हाई-क्वालिटी वेटर।” लेकिन 2020 में उन्होंने अमेरिकी नौकरियों की सुरक्षा के लिए H-1B प्रोग्राम को अस्थायी रूप से रोक दिया था।
ये भी पढ़ें- आर्कटिक पर मंडरा रहा खतरा, AI ने खीचीं 1 मिलियन हैरान करने वाली तस्वीरें
टेक इंडस्ट्री पर प्रभाव-
अमेरिकी टेक कंपनियों के लिए H-1B प्रोग्राम महत्वपूर्ण है। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि इससे अमेरिकी कर्मचारियों की नौकरियां प्रभावित होती हैं। नए नियम से टेक सेक्टर में काम कर रहे प्रवासी पेशेवरों के परिवारों पर सीधा असर पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- ट्रम्प ने लिया बड़ा फैसला, अमेरिका में खत्म हुई जन्मसिद्ध नागरिकता, जानें क्या पड़ेगा भारतीयों पर असर