Death Threats: मुंबई में एक हैरान करने वाला वाक्या सामने आया है जिसमें कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और अभिनेता राजपाल यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। 14 दिसंबर 2024 को भेजे गए थ्रेटनिंग ई-मेल ने पूरे मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी है।
धमकी का पूरा मामला(Death Threats)-
एक अज्ञात व्यक्ति विष्णु ने teamrajpalyadav@gmail.com पर एक इमेल भेजा, जिसमें कपिल शर्मा, उनके परिवार, उनके सहयोगियों और राजपाल यादव को मारने की चेतावनी दी गई। don99284@gmail.com से भेजे गए, इस ईमेल ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई(Death Threats)-
अंबोली पुलिस स्टेशन में राजपाल यादव द्वारा दर्ज कराई गई FIR के बाद, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है। वर्तमान में जांच जारी है और अभी तक किसी संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई है।
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा-
कपिल शर्मा भारतीय मनोरंजन जगत के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं। ‘Comedy Nights with Kapil’ शो ने उन्हें देश भर में पहचान दिलाई। फिल्म इंडस्ट्री में भी उनका दबदबा है – ‘Kis Kisko Pyaar Karoon’, ‘Firangi’, ‘Zwigato’, और ‘Crew’ जैसी फिल्मों में उनका अभिनय देखने लायक रहा है। नेटफ्लिक्स पर शुरू किया गया ‘The Great Indian Kapil Show’ भी काफी चर्चा में रहा, जिसमें आमिर खान और रणवीर कपूर जैसे सितारों ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर हमलावर की दर्दनाक कहानी, बताया क्यों दिया वारदात को अंजाम
कॉमेडी के क्षेत्र में महारथी-
बॉलिवुड में हास्य अभिनय के लिए जाने जाने वाले राजपाल यादव हाल ही में ‘Bhool Bhulaiyaa 3’ में नजर आए। अनीश बाज़मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दिक्षित और त्रिप्ती डिमरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया है। फैंस और सेलिब्रिटीज लगातार अपनी चिंता और समर्थन व्यक्त कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पटौदी परिवार की 15,000 करोड़ की संपत्ति पर केंद्र सरकार कर सकती है कब्जा, जानें क्या है पूरा मामला
