Maha Kumbh Stampede: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति पर विस्तृत बयान दिया है। उन्होंने बताया, कि वर्तमान में लगभग 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु कुंभ मेले में मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही, अफवाहों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, कि भगदड़ में किसी भी श्रद्धालु की मृत्यु की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दैनिक जागरन की न्यूज़ वायरल(Maha Kumbh Stampede)-
हालांकि दैनिक जागरन की न्यूज़ सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें इस घटना में 17 लोगों की मृत्यु की खबर सामने आई है। इस घटना के बाद योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से एक विशेष अपील की है। उन्होंने कहा, “कुछ मीडिया संस्थान गिद्ध वृत्ति अपनाकर नेगेटिव न्यूज फैलाने में लगे हैं। ऐसी खबरों से न केवल श्रद्धालुओं में भय का माहौल बनता है, बल्कि देश की छवि भी धूमिल होती है।”
अगर नहाने है तो बाद में नहा लो
गंगा मईया कहीं भाग थोड़ी रही है
जान है तो जहान है
वैसे सुविधाएं चवन्नी भर भी नहीं है केवल प्रचार है बस
5000+ करोड़ रुपए में पता ना क्या सुविधा की गई है
मृतकों को श्रद्धांजलि 💐🙏🏾#महाकुंभ2025#MahakumbhStampede#मौनी_अमावस्या pic.twitter.com/RKDKsShsmh
— Sanjay yadav (@yadav_Sanjay01) January 29, 2025
भगदड़ की घटना-
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, भगदड़ की घटना में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल मेडिकल सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं और उनका इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। कुंभ क्षेत्र में स्थापित विशेष मेडिकल कैंप में डॉक्टरों की टीम 24×7 तैनात है।
प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2025
पीएम मोदी ने क्या कहा-
वहीं महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, कि “प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें अपने परिजनों को जिन श्रद्धालुओं ने खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।”
ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम समुदाय को दी बड़ी चुनौती, कहा क्या वह ये स्वीकार करेंगे…
भीड़ का दबाव
वर्तमान में कुंभ क्षेत्र में भीड़ का दबाव अत्यधिक है। प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए नई रूट्स की योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में श्रद्धालुओं से अपील की गई है, कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें।
ये भी पढ़ें- अमीर देशों से भी ज्यादा टैक्स दे रहा है आम भारतीय! पूर्व IMF निदेशक सुरजीत भल्ला ने किया चौंकाने वाला खुलासा
