Kia Syros: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में आज किआ इंडिया ने अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सायरॉस को लॉन्च कर दिया है। यह गाड़ी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर्स से लैस है और इसकी कीमत 9 रुपए लाख से शुरू होकर 17.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।
Kia Syros दमदार इंजन ऑप्शन-
सायरॉस में दो पावरफुल इंजन विकल्प दिए गए हैं। पहला है स्मार्टस्ट्रीम 1.0-लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन, जो 120PS की पावर और 172Nm का टॉर्क देता है। दूसरा है 1.5-लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन, जो 116PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन मिलता है, जबकि डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
Kia Syros वैरिएंट और कीमतें-
किआ सायरॉस छह ट्रिम्स में उपलब्ध है – एचटीके, एचटीके(ओ), एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+ और एचटीएक्स+(ओ)। पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 9 रुपए लाख से शुरू होकर 16.80 रुपए लाख तक है, जबकि डीजल वैरिएंट 11 रुपए लाख से शुरू होकर 17.80 रुपए लाख तक है।
शानदार डिजाइन और प्लेटफॉर्म-
सायरॉस को मजबूत k1 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके डिजाइन में कार्निवल लग्जरी एमपीवी और फ्लैगशिप ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी की झलक देखने को मिलती है। फ्रंट में किआ का सिग्नेचर स्टारमैप एलईडी लाइटिंग (हेडलैंप्स और डीआरएल) दिया गया है। पीछे एल-शेप के एलईडी टेललैंप्स लगे हैं। गाड़ी 17-इंच के क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स पर चलती है।
लग्जरी इंटीरियर और स्पेस-
सायरॉस का केबिन प्रीमियम फीचर्स और बड़े स्पेस से भरा हुआ है। 2,550mm का लंबा व्हीलबेस इसे अपने सेगमेंट की सबसे स्पेशियस कार बनाता है। इसमें 30-इंच का ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले पैनल, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार नेविगेशन, 64 कलर एम्बिएंट मूड लाइटिंग, हारमन कार्डन आठ-स्पीकर साउंड सिस्टम और ड्युअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
अत्याधुनिक सुरक्षा और टेक्नोलॉजी-
सायरॉस में 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट्स भी शामिल हैं। लेवल 2 ADAS के साथ 16 ऑटोनॉमस फीचर्स मिलते हैं। सुरक्षा के लिए 20 स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और वाहन स्टेबिलिटी मैनेजमेंट शामिल हैं।
मार्केट में कॉम्पटीशन-
सायरॉस मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी कारों को टक्कर देगी। अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर्स और दोनों इंजन विकल्पों के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की उपलब्धता इसे एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी बनाती है।
ये भी पढ़ें- Hero MotoCorp कर रही हीरो स्पलेंडर के इलैक्ट्रिक वर्ज़न को लाने की तैयारी, जानें फीचर्स से कीमत तक सब कुछ
विशेष सुविधाएं-
किआ कनेक्ट 2.0 के साथ ग्राहकों को एसओएस इमरजेंसी सपोर्ट, रीयल-टाइम डायग्नोस्टिक्स और चोरी हुई गाड़ी की ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। सभी सीटें वेंटिलेटेड हैं और दूसरी पंक्ति की सीटों में स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग की सुविधा दी गई है।
ये भी पढ़ें- भारत में बनी ऐसी ई-एसयूवी जिसे 100 से ज़्यादा देशों में किया जाएगा निर्यात, यह महिंद्रा या टाटा नहीं है..