India’s Got Latent Controversy: बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (बीयरबाइसेप्स) के विवादित बयानों पर असहमति जताते हुए सोशल मीडिया पर आत्म-नियंत्रण की वकालत की।
India’s Got Latent Controversy बोनी कपूर का कड़ा रुख-
ओडिशा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में बोनी कपूर ने कहा, “मैं उनके (रणवीर के) बयानों का समर्थन बिल्कुल नहीं करता। हर चीज की एक सीमा होती है। सोशल मीडिया पर बोलने से पहले आत्म-नियंत्रण और अनुशासन जरूरी है। घर में भले ही आप कुछ भी बोलें, लेकिन सार्वजनिक मंच पर सावधानी बरतनी चाहिए।”
India’s Got Latent Controversy समय रैना का माफीनामा-
विवाद के बढ़ने पर कॉमेडियन समय रैना ने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं। 12 फरवरी को जारी एक बयान में उन्होंने कहा, “जो कुछ हो रहा है, वह मेरे लिए बहुत ज्यादा है। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उनका मनोरंजन करना था। मैं जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा।”
रणवीर अल्लाहबादिया की सफाई-
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने भी सार्वजनिक माफी मांगी है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में स्वीकार किया कि कॉमेडी उनकी विशेषज्ञता नहीं है और शो के दौरान उनके निर्णय में चूक हुई।
ये भी पढ़ें- पंकज त्रिपाठी ने किया त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान, महाकुंभ मेले को लेकर कही ये बड़ी बात
कानूनी कार्रवाई-
मामले ने कानूनी मोड़ ले लिया है। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस इन्फ्लुएंसर्स अपूर्व मुखिजा और आशीष चंचलानी सहित अन्य संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज कर रही है।
यह विवाद सोशल मीडिया पर सीमाओं और जिम्मेदारी की बहस को नए सिरे से खड़ा करता है। जहां एक ओर कॉमेडी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है, वहीं दूसरी ओर सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता भी उतनी ही जरूरी है। यह घटना सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक सबक है कि मनोरंजन के नाम पर किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें- आराध्या बच्चन पहुंचीं अदालत, हाई कोर्ट ने गूगल समेत कई प्लेटफॉर्म्स को भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला