Tesla Jobs India: लंबे इंतजार के बाद अब भारत में टेस्ला की एंट्री का रास्ता साफ होता दिख रहा है। कंपनी ने लिंक्डइन पर 13 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं, जो उसकी भारतीय बाजार में गंभीर रुचि को दर्शाता है। यह कदम टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका में हुई मुलाकात के बाद आया है।
Tesla Jobs India भर्तियों का विस्तार-
टेस्ला मुंबई और दिल्ली दोनों शहरों में सर्विस टेक्निशियन और एडवाइजरी पदों सहित कम से कम पांच भूमिकाओं के लिए उम्मीदवारों की तलाश कर रही है। कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर और डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट जैसे कुछ पद केवल मुंबई में खाली हैं। कंपनी इनसाइड सेल्स एडवाइजर, कस्टमर सपोर्ट सुपरवाइजर, सर्विस मैनेजर और स्टोर मैनेजर जैसे विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश कर रही है।
Tesla Jobs India आयात शुल्क में कटौती का प्रभाव-
भारत सरकार ने हाल ही में $40,000 से अधिक कीमत वाली लक्जरी इलेक्ट्रिक कारों पर बेसिक कस्टम्स ड्यूटी को 110% से घटाकर 70% कर दिया है। यह फैसला वैश्विक ईवी निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए लिया गया है। पहले भारत में विदेशी निर्मित कारों पर दुनिया के सबसे ऊंचे आयात शुल्कों में से एक था, जो टेस्ला के लिए एक बड़ी बाधा थी।
भारत का बढ़ता ईवी बाजार-
भारत ग्रीनहाउस गैसों का तीसरा सबसे बड़ा उत्सर्जक है, लेकिन देश ने 2070 तक नेट-जीरो एमिशन हासिल करने का लक्ष्य रखा है। बढ़ती मध्यम वर्ग और उच्च आय वर्ग की आबादी के साथ, भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक आकर्षक बाजार बनता जा रहा है।
ये भी पढ़ें- क्या है बोरबन विस्की? भारत ने 150% से घटाकर 100% किया शुल्क, जानें इसकी खासियत
टेस्ला की भारत यात्रा-
पिछले कई वर्षों से टेस्ला की भारत में एंट्री की योजनाएं विभिन्न कारणों से अटकी हुई थीं। पिछले साल जब एलन मस्क के पीएम मोदी से मिलने की योजना थी, तब आखिरी समय में मीटिंग कैंसिल हो गई थी। लेकिन अब नई भर्तियों से संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी भारतीय बाजार में प्रवेश के लिए गंभीर है।
ये भी पढ़ें- SBI ने दी होम लोन पर बड़ी राहत, ब्याज दरों में कटौती से ग्राहकों को फायदा, यहां जानें डिटेल