बॉलीवुड सितारों की रील लाइफ तो सभी देखते हैं, लेकिन रियल लाइफ हमेशा ही लोगों की दिलचस्पी का विषय रही है। खासतौर पर पुराने दौर के सितारों की पर्सनल लाइफ की झलक मिलना आज भी फैंस के लिए किसी खजाने से कम नहीं होती।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी ही ब्लैक एंड व्हाइट फोटो वायरल हो रही है, जिसने 70-80 के दशक के फैंस की यादें ताज़ा कर दी हैं। इस तस्वीर में बॉलीवुड की दो ग्लैमरस हसीनाएं—परवीन बाबी
और अंजू महेंद्रू, अपने बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं।
क्या है वायरल हो रही तस्वीर में?
यह तस्वीर किसी पार्टी की लगती है, जिसमें परवीन बाबी हाथ में वाइन ग्लास और दूसरी हाथ में सिगरेट लिए बैठी हैं। वहीं दूसरी ओर अंजू महेंद्रू सिगरेट को होठों में दबाए, दोनों हाथों से माचिस जलाते हुए दिखाई दे रही हैं।
इन दोनों के साथ तस्वीर में नजर आ रहे हैं कॉमेडी के लिए मशहूर अभिनेता असरानी। ये तीनों सितारे एक ही फ्रेम में ऐसे नजर आ रहे हैं, जैसे किसी पुराने दौर की जिंदगी को बयां कर रहे हों, जहां ग्लैमर, आज़ादी और बोल्डनेस अपने चरम पर थी।
अंजू महेंद्रू और राजेश खन्ना की अधूरी प्रेम कहानी
अंजू महेंद्रू सिर्फ अपने अभिनय के लिए ही नहीं, बल्कि राजेश खन्ना के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खूब चर्चाओं में रही थीं। कहा जाता है कि राजेश खन्ना अंजू महेंद्रू से बेहद प्यार करते थे और दोनों करीब 7 सालों तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे।
हालांकि यह रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया। कुछ मतभेदों और राजेश खन्ना के स्टारडम के चलते दोनों के रास्ते अलग हो गए। बाद में राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली।
परवीन बाबी का ग्लैमर और रहस्यमयी जीवन
परवीन बाबी अपने दौर की सबसे ग्लैमरस और चर्चित अभिनेत्रियों में से एक थीं। उनकी बोल्डनेस, स्टाइल और फिल्मों में उनकी मौजूदगी हमेशा सुर्खियों में रही।
लेकिन जितना ग्लैमर उनकी प्रोफेशनल लाइफ में था, उतनी ही रहस्यमयी और संघर्षपूर्ण रही उनकी पर्सनल लाइफ। परवीन बाबी का मानसिक स्वास्थ्य, अकेलापन और उनका अचानक दुनिया से चले जाना आज भी रहस्य बना हुआ है।
क्यों है यह तस्वीर खास?
इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में नज़र आ रही परवीन बाबी और अंजू महेंद्रू की बेपरवाह और निडर छवि उस दौर की महिलाओं की आज़ादी की एक झलक देती है। जहां आज भी महिलाओं को सिगरेट या ड्रिंक करते देखना समाज के लिए असामान्य माना जाता है, वहीं ये स्टार्स अपने समय में समाज की धारणाओं को चुनौती दे रही थीं।
ये भी पढ़ें: स्टारकिड्स को भी पीछे छोड़ रही Monalisa! वायरल हुआ वीडियो