“तेरा बाप भी लौटेगा…” ये लाइन ‘हेरा फेरी’ की नहीं, लेकिन इस वक्त लाखों फैंस के दिल की आवाज बन चुकी है, जो परेश रावल को एक बार फिर बाबू भैया के किरदार में देखना चाहते हैं।
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर ‘हेरा फेरी’ सीरीज़ की तीसरी किस्त का इंतज़ार पिछले कई सालों से किया जा रहा है। जब इस साल अक्षय कुमार ने ‘हेरा फेरी 3’ की पुष्टि की तो फैंस की उम्मीदें आसमान छूने लगीं। लेकिन तभी 25 मई को परेश रावल ने एक ट्वीट कर यह कह दिया कि वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।
परेश रावल का ट्वीट
“मैं यह रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि ‘हेरा फेरी 3’ से दूर रहने का मेरा फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था। निर्देशक प्रियदर्शन के साथ मेरा सम्मान और विश्वास बरकरार है।”
इस बयान से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच भ्रम और निराशा की लहर दौड़ गई। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका।
परेश रावल का जवाब बना चर्चा का विषय
एक फैन ने ट्विटर पर उनसे भावुक अपील की: “सर, आप इस फिल्म के हीरो हैं। कृपया वापसी पर विचार करें।”
इस पर परेश रावल ने जो जवाब दिया उसने एक नई बहस को जन्म दे दिया:
अब सवाल ये उठता है – क्या परेश रावल खुद की वापसी की बात कर रहे हैं या किसी नए ‘बाबू भैया’ की ओर इशारा कर रहे हैं?
सोशल मीडिया पर मचा घमासान
फैंस ने उनसे फ्रैंचाइज़ी की आत्मा बताते हुए वापसी की गुहार लगाई। फेमस यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने भी भावनात्मक अपील करते हुए लिखा कि, “परेश सर, आप इस फ्रैंचाइज़ी की आत्मा हैं। कृपया वापसी का रास्ता निकालें।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल के अचानक बाहर होने से प्रोड्यूसर्स और अक्षय कुमार नाखुश हैं। यह तक कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार की टीम ने कानूनी विकल्पों पर विचार शुरू कर दिया है, हालांकि मेकर्स नहीं चाहते थे कि मामला कोर्ट तक पहुंचे।
अंजली रावत एक एंकर और कंटेंट राइटर है। अभी ये न्यूज़ वेबसाइट ‘दस्तक इंडिया’ से जुड़ी हुई हैं। मनोरंजन से लेकर देश तक और देश से लेकर विदेश तक ये हर खबर पर पेनी नज़र रखती है और उसे जनमानस तक पहुँचाती है।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।