हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रही Air India की फ्लाइट AI315 में तकनीकी खराबी के चलते सोमवार, 16 जून 2025 को हांगकांग एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
इस Boeing 787-8 Dreamliner विमान ने तय समय पर उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के करीब 90 मिनट के अंदर पायलट को तकनीकी समस्या का संकेत मिला। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पायलट ने विमान को वापस हांगकांग लाने का फैसला लिया।
सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित
लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और क्रू को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया।
एयर इंडिया की ओर से कहा गया है कि यात्रियों को दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है और सभी जरूरी ऑन-ग्राउंड सपोर्ट दिया जा रहा है।
Flight Data से क्या पता चला?
फ्लाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Flightradar24 के अनुसार, फ्लाइट AI315 ने टेक-ऑफ के बाद लगभग 90 मिनट में वापस हांगकांग एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की।
ड्रीमलाइनर पर फिर सवाल?
गौरतलब है कि यह हादसा Boeing 787-8 Dreamliner विमान में हुआ। इससे पहले भी Air India का एक Dreamliner विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 279 लोगों की जान चली गई थी। लगातार सामने आ रही तकनीकी समस्याओं ने बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
एयर इंडिया ने क्या कहा?
एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया:
“16 जून को हांगकांग से दिल्ली के लिए रवाना हुई फ्लाइट AI315 तकनीकी खराबी के कारण हांगकांग लौट आई। सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं। हम यात्रियों को जल्द दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक योजना पर काम कर रहे हैं और हर जरूरी मदद मुहैया करा रहे हैं।”