अगर आपके आधार में पुराना पता है, या मोबाइल नंबर बदला है और अपडेट नहीं हुआ — तो कई जरूरी काम अटक सकते हैं। बैंकिंग से लेकर सरकारी योजनाओं तक, हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। अभी तक लोगों को आधार में बदलाव के लिए आधार सेवा केंद्र पर जाना पड़ता था, लेकिन अब ये झंझट खत्म होने वाली है।
सरकार नवंबर 2025 से एक नई डिजिटल सुविधा शुरू करने जा रही है, जिसके तहत आप घर बैठे OTP के जरिए आधार की डिटेल्स अपडेट कर सकेंगे।
क्या-क्या अपडेट होगा घर बैठे?
नया सिस्टम लागू होने के बाद, आप घर बैठे ये जानकारियां अपडेट कर सकेंगे:
- नाम (Name)
- पता (Address)
- जन्मतिथि (Date of Birth)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
अब तक केवल पता ही ऑनलाइन बदला जा सकता था, बाकी के लिए आपको सेंटर पर जाना पड़ता था। लेकिन नवंबर 2025 के बाद यह जरूरत खत्म हो जाएगी।
कैसे होगा वेरिफिकेशन?
सरकार एक सेंट्रल वेरिफिकेशन सिस्टम डेवलप कर रही है। इसमें आपके अन्य दस्तावेज जैसे:
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- MNREGA जॉब कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
नया E-Aadhaar ऐप भी होगा लॉन्च
UIDAI जल्द ही एक नया मोबाइल ऐप E-Aadhaar लॉन्च करने वाला है। इस ऐप के ज़रिए यूजर्स अपने आधार में बदलाव कर सकेंगे। यानी:
- लंबी लाइनें खत्म
- आधार सेंटर के चक्कर खत्म
- समय और पैसे दोनों की बचत
किन बदलावों के लिए अब भी सेंटर जाना होगा?
ये सुविधा बायोमेट्रिक बदलावों (जैसे फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन) पर लागू नहीं होगी। इन बदलावों के लिए आपको अब भी नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा, क्योंकि इसके लिए मशीन आधारित प्रोसेस जरूरी होता है।