Upcoming OTT Shows : OTT प्रेमियों के लिए इस जून का आखिरी हफ्ता काफी खास होने वाला है इस हफ्ते कई बड़ी और बहु प्रतीक्षित वेब सीरीज और फिल्में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।
जिसमें रोमांस, राजनीति, एक्शन और थ्रिलर का जबरदस्त संगम देखने को मिलने वाला है। तो चलिए लिए हम जानते हैं कि इस हफ्ते किन-किन धमाकेदार सीरीज वाले Upcoming OTT Shows रिलीज होने वाली है।

Panchayat Season 4: फिर लौटेगी फुलेरा की राजनीति
23 जून ओटीटी प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन Amazon Prime Video पर पंचायत सीजन 4 रिलीज होने जा रही है। अभिषेक त्रिपाठी यानी जितेंद्र कुमार की भूमिका इस सीरीज में फिर से चर्चा में इस सीजन में फुलेरा गांव की राजनीति और पंचायत चुनाव को दिखाया जाएगा।
पिछले सीजन भी इसी तरह की कॉमेडी इमोशन और सिस्टम पर काफी मजाकिया अंदाज में सीरीज दिखाया गया था जिसे दर्शकों के द्वारा लंबे समय तक पसंद किया गया है अब फैंस लंबे समय से इसके अगले सीजन का इंतजार कर रहे थे।
Squid Game Season 3: मौत के खेल की अंतिम किस्त
27 जून को ott platform Netflix पर Squid Game Season 3 आने वाला है। अगर आपको अपने जीवन में थोड़ा और ड्रामा चाहिए तो आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है, यह कोरियन series पहले ही सुपरहिट हो चुकी है।
काफी सारे लोगों को लंबे समय से इस सीरीज का इंतजार था। इस बार इस वेब सीरीज में कहानी और भी दिलचस्प होने वाली है दर्शकों को लंबे समय तक इसका इंतजार था और अब इसका ट्रेलर्स भी सबका ध्यान अपनी और खींचेगा।
K-Drama Head Over Heels: रोमांस के दीवानों के लिए
23 जून को Amazon Prime Video पर Head Over Heels रिलीज होने वाली है ये एक प्रकार का कोरियन रोमांटिक ड्रामा होने वाला है। जिसमें युवा वर्ग की दिलचस्पी काफी ज्यादा देखी जा रही है इसमें प्यार, दोस्ती और रिश्तो की काफी जटिलता को दिखाया गया है।
Countdown और Ironheart भी हैं लाइन में
25 जून को Prime पर Countdown नाम की एक एक्शन फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसमें एक स्पेशल मिशन दिखाया जा रहा है।
वहीं Marvel की नई वेब सीरीज़ Ironheart भी इसी दिन Disney Hotstar पर दस्तक देने वाली है। इस सीरीज में सुपर हीरो और टेक्नोलॉजी की दिलचस्प दुनिया के बारे में हमें पता चलता है।
Raid 2 और Mistry सीरीज भी आने वाली है।
राम कपूर की वेब सीरीज raid 2 हंसी मजाक और ट्वीस्ट से भरपूर वेब सीरीज जिओ सिनेमा पर जल्द आने वाली है, इसके साथ-साथ रितेश देशमुख और अजय देवगन की वेब सीरीज मिस्त्री भी जल्द 27 जून को Netflix पर आने वाली है।
जून महीने का आखिरी सप्ताह वेब सीरीज देखने वाले दर्शकों के लिए काफी खास होने वाला है चाहे आप कॉमेडी, राजनीति या रोमांस पसंद करते हो। हर ओटीटी दर्शक के लिए कुछ ना कुछ खास इस जून के अंतिम सप्ताह में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिलने वाला है।
तो ऐसे में अपने पसंदीदा प्लेटफार्म पर लॉगिन करके Upcoming OTT Shows देखना बिल्कुल ना भूले।
इसे भी पढ़ें : Viral Video: दुल्हन पर चढ़ा भूत, वीडियो देख उड़े लोगों के होश