बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले Amitabh Bachchan सोशल मीडिया पर अक्सर अपने विचार साझा करते रहते हैं लाखों फॉलोअर्स वाले इस दिग्गज अभिनेता को जहां सराहना मिलती है वहीं कुछ लोग इनकी उम्र को लेकर अभद्र टिप्पणी करने से बिल्कुल भी नहीं चूकते हैं। हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया जो Amitabh Bachchan को गुस्सा दिला दिया।
दरअसल्स एक सोशल मीडिया यूज़र ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा बुड्ढा सठिया गया है। इस पर Amitabh Bachchan ने जवाब देते हुए कहा एक दिन, भगवान न करे वो जल्दी आए, आप भी सठिया जाएँगे.. जो साठा, वो पाठा।
उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और उनके समर्थकों ने इसे एक शानदार और सधी हुई प्रतिक्रिया बताई।

ट्रोलर्स को मिला करारा जवाब
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब Amitabh Bachchan ने ट्रोलर्स का सामना किया हो वह हमेशा बेहद शालीनता और गरिमा के साथ ट्रेलर्स को जवाब देते हैं लेकिन इस बार यह साफ देखा गया कि किसी की बदतमीजी से वह नाराज हो गए।
कुछ यूजर्स ने उनकी प्रतिक्रिया का समर्थन करते हुए कहा कि जिन्होंने पूरी जिंदगी देश और सिनेमा को समर्पित किया है उनके लिए ऐसे शब्द दुर्भाग्यपूर्ण है।
वहीं कुछ लोगों ने उनकी प्रतिक्रिया को अत्यधिक संवेदनशील कहकर भी उसकी आलोचना की। खासकर उस समय जब हाल ही में एक अहमदाबाद विमान हादसे में कई लोगों की जान चली गई तब Amitabh Bachchan का ट्रेलर्स को जवाब देना कुछ लोगों को असंवेदनशील लग रहा था।
Amitabh Bachchan की सोशल मीडिया पर सक्रियता
79 वर्ष की उम्र में आज भी Amitabh Bachchan सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव माने जाते हैं चाहे वह कविता हो, फिल्म अपडेट हो या कोई सामाजिक संदेश वह हर विषय के बारे में खुलकर सोशल मीडिया पर लिखते हैं यही वजह है कि उनका फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर बहुत मजबूत है।
क्या कहती है यह घटना?
यह घटना सिर्फ एक सोशल मीडिया घटना ही नहीं है बल्कि यह बताती है कि जब एक वरिष्ठ कलाकार को ऑनलाइन कॉल किया जाता है तो वह चुप नहीं रहते हैं Amitabh Bachchan ने न केवल संयम रखा बल्कि यह स्पष्ट भी कर दिया कि वह बदतमीजी का जवाब देना जानते और वह भी अपने ही अलग अंदाज में।
गुस्से में Amitabh Bachchan का ये रूप उनके फैंस के लिए बिल्कुल भी नया नहीं है लेकिन यह घटना या साबित भी करती है कि सम्मान और मर्यादा के साथ जवाब देना भी एक कला होता है और इस कला में big b आज भी निपुण है।
इसे भी पढ़ें : Upcoming OTT Shows: स्क्विड गेम 3 और पंचायत 4 संग धमाकेदार हफ्ता, जानिए पूरी लिस्ट
