बॉलीवुड की दुनिया में कई लव स्टोरीज़ रही हैं, लेकिन कुछ कहानियाँ ऐसी होती हैं जो कहकर भी अधूरी रह जाती हैं। रेखा और अमिताभ का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है – एक परछाई, एक अफसाना, एक रहस्य जिसे हर कोई जानना चाहता है लेकिन कोई पूरी तरह से समझ नहीं पाया।
जब पहली बार मिले
अमिताभ बच्चन और रेखा पहली बार 1976 की फिल्म “दो अनजाने” के सेट पर मिले थे। दोनों ही उस वक्त अपने-अपने करियर के अलग पड़ाव पर थे। लेकिन शूटिंग के दौरान दोनों के बीच की केमिस्ट्री ना सिर्फ पर्दे पर, बल्कि कैमरे के पीछे भी महसूस की गई।
उसके बाद दोनों ने साथ में कई फिल्में कीं – मुकद्दर का सिकंदर, सिलसिला, सुहाग, नमक हराम जैसी हिट फिल्में।
अफवाहों का दौर
रेखा की आंखों में एक अलग चमक होती थी जब वो अमिताभ की बात करती थीं। इंटरव्यूज़ में उनके शब्द इशारों में होते थे, लेकिन भावनाएं साफ झलकती थीं। वहीं, अमिताभ हमेशा चुप रहे। जब भी मीडिया ने पूछा, उन्होंने ना कभी स्वीकार किया, ना कभी इंकार। शायद यही चुप्पी इस कहानी को और भी रहस्यमयी बना देती है।
जब रियल लाइफ बनी रील लाइफ
1981 में रिलीज़ हुई सिलसिला को लोग सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक आत्मिक स्वीकारोक्ति मानते हैं।
इस फिल्म में अमिताभ, रेखा और जया – तीनों ने एक प्रेम त्रिकोण का किरदार निभाया, जो बहुत हद तक उनकी असल ज़िंदगी से मेल खाता था।
कहा जाता है कि सिलसिला के बाद अमिताभ ने रेखा के साथ कोई फिल्म साइन नहीं की। यही नहीं, दोनों को एक साथ किसी भी सार्वजनिक मंच पर नहीं देखा गया — सिवाय कुछ चुनिंदा अवॉर्ड शो के।
रेखा की मांग में सिंदूर?
एक समय ऐसा भी आया जब रेखा एक सार्वजनिक इवेंट में मांग में सिंदूर लगाए दिखीं। मीडिया में हड़कंप मच गया — क्या रेखा शादीशुदा हैं? और अगर हैं तो किससे? कई लोगों ने दावा किया कि रेखा आज भी अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि कभी नहीं हुई।
अधूरा रह गया प्यार
रेखा ने बाद में मुकेश अग्रवाल से शादी की, लेकिन उनका वैवाहिक जीवन बेहद दुखद रहा और मुकेश ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद रेखा पूरी तरह अकेली हो गईं, लेकिन अमिताभ के बारे में उन्होंने कभी बुरा नहीं कहा।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था:
“मेरे जीवन में जो भी आया, मैं उसे प्यार देती रही। लेकिन कुछ रिश्ते सिर्फ दिल में रह जाते हैं, जुबान पर नहीं आते।”
इसे भी पढ़ें : कांटा लगा गर्ल ने 42 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा