टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर कुशाल टंडन और अभिनेत्री शिवांगी जोशी के रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर फिर से हलचल मची हुई है। हाल ही में Kushal Tandon Breakup Post viral हुआ था जिसने उनके सभी फैंस को चौका कर रख दिया है।
कुशाल टंडन इंस्टाग्राम और स्टोरी के जरिए अपनी और शिवांगी जोशी के ब्रेकअप की सूचना दी है जिसमें उन्होंने बताया है Me and Shivangi are not together anymore. It’s been 5 months.” हालाकी उन्होंने या पोस्ट कुछ ही देर में तुरंत डिलीट भी कर दिया था लेकिन तब तक इसके स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे।

ब्रेकअप की खबर के बाद दोनों ने एक दूसरे को किया अनफॉलो
जैसे ही कुशाल टंडन के स्क्रीनशॉट वायरल हुई वैसे ही शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन में एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। जिससे रिलेशनशिप के खत्म होने की सभी खबरों को और मजबूती मिल गई। वही कुशाल टंडन ने कुछ दिन बाद अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा किvFake has become so normal that people get offended by honesty जिसको लेकर काफी अंदाजी लगाए जा रहे हैं कि यह पोस्ट खास तौर पर शिवांगी जोशी के लिए है।
कुशाल टंडन की पोस्ट के जवाब में शिवांगी जोशी ने क्या कहा
वैसे तो शिवांगी जोशी ने इस मुद्दे के बारे में सीधे तौर पर कुछ भी जवाब नहीं दिया लेकिन एक मोटिवेशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा Babygirl, love yourself a little extra right now… handling things no one sees…” इस पोस्ट से शिवांगी जोशी के आत्म बल और शांति का पता चलता है।
काफी सारे ऐसे भी फैंस है जिन्होंने Kushal Tandon Breakup Post को PR stunt कहा क्योंकि यह पोस्ट शिवांगी जोशी के नए शो बड़े अच्छे लगते हैं के सीजन 4 की लांचिंग के कुछ दिन पहले ही सामने आया है।
कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के रिलेशनशिप के बारे में बात की जाए तो इनका रिश्ता टीवी शो ‘Barsatein’ से शुरू हुआ था। जिसमें दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को देखने वाले लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया था लेकिन अब Kushal Tandon Breakup Post को देखकर ये साफ पता चलता है कि अब दोनों के रास्ते अलग है।
इसे भी पढ़ें : गुस्से में Amitabh Bachchan, एक्टर संग हुई बदतमीजी।