बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन उनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी निजी जिंदगी अक्सर सुर्खियों में रहती है। बीते कुछ वर्षों से अभिषेक और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन और तलाक की अफवाहें मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब तूल पकड़ती रही हैं।
सालों से चल रही तलाक की चर्चाएं
अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007 में बेहद धूमधाम से शादी की थी। यह शादी उस समय बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। हालांकि, समय के साथ इनके रिश्ते को लेकर मीडिया में कई गौरवहीन खबरें आने लगीं। अफवाहों के अनुसार, शादी के कुछ सालों बाद से ही उनके रिश्ते में तनाव की खबरें आने लगीं और कई बार कहा गया कि दोनों अलग हो चुके हैं।
अभिषेक का ट्वीट जिसने सबको चौंका दिया
2016 में अभिषेक बच्चन ने इन अफवाहों से तंग आकर ट्विटर पर दो टूक जवाब दिया था। उन्होंने लिखा था:
“ठीक है… तो अब मैं तलाक ले रहा हूं? मुझे ये खबर देने के लिए धन्यवाद!”
“क्या आप ये भी बता सकते हैं कि मेरी अगली शादी कब है? धन्यवाद। #Muppets”
यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और इससे यह साफ हो गया कि तलाक की अफवाहें निराधार हैं।
इंटरव्यू में जताई नाराज़गी
एक इंटरव्यू में भी अभिषेक ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था:
“ये बातें हमारे परिवार को अंदर से तोड़ती हैं। आप मेरे जीवन को नहीं जीते, इसलिए किसी को ऐसा अधिकार नहीं कि मेरे बारे में झूठ फैलाए।”
उनके इस बयान से यह भी साफ हुआ कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का रिश्ता मजबूत है और अफवाहें सिर्फ चर्चा बटोरने के लिए फैलती हैं।
परिवार की झलक
अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन साल 2011 में पैदा हुई थीं। आराध्या अक्सर अपनी मां के साथ इवेंट्स और पब्लिक अपीयरेंस में नजर आती हैं और मीडिया की लाइमलाइट में रहती हैं। कहा जाता है कि आराध्या अपनी मां के बेहद करीब हैं, और परिवार के बीच मजबूत बॉन्ड है।