Bageshwar Dham Accident: दरअसल बागेश्वर धाम में बारिश होने के कारण टीम का शेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत बताई जा रही है। इस मामले पर धीरेंद्र शास्त्री ने दावा किया कि मीडिया वाले इस घटना को और भी बढ़ा चढ़ा कर बता रहे हैं जबकि यह एक बिल्कुल छोटी सी घटना थी। तो चलिए हम जानते हैं इस घटना के बारे में।
बागेश्वर धाम में हादसा, Dhirendra Krishna Shastri ने दी सफाई
Bageshwar Dham Accident की खबरों से पूरे देश में एक सनसनी सी मच गई है मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में 3 जुलाई को अचानक तेज बारिश के चलते एक अस्थाई तीन का शेड गिर गया जिसके चलते एक दर्दनाक हादसा होगया। बताया जा रहा है कि इस हाथ से में 50 साल की उम्र के एक श्रद्धालु श्याम लाल कौशल की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि कई सारे लोग जो उस शेड के नीचे बैठे थे वह घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि इस हाथ से के समय बागेश्वर धाम में बहुत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे जो Dhirendra Krishna Shastri के जन्म उत्सव में शामिल होने के लिए दूर-दूर से आए थे। वहीं बारिश से बचने के लिए वे लोग अस्थाई शेड के नीचे खड़े हो गए तभी यह घटना हुई।

शास्त्री जी ने बताया ‘छोटी घटना’ हुई है।
Dhirendra Krishna Shastri ने Bageshwar Dham Accident के बारे में बताया कि यह एक छोटी सी घटना है उन्होंने कहा कि यहां पर कोई भी भारी शेड मौजूद नहीं था। बल्कि एक अस्थाई ढांचा था जो की पाइप और पॉलिथीन से बनाया गया था। उस पर पानी जमा हो जाने कारण वह गिर गया जिसको मीडिया ने बढ़ा चढ़ा कर बताया है।
जन्मदिन कार्यक्रम रद्द
धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी बताया कि हादसे के बाद उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द कर दिया है उन्होंने अपने सभी आयोजकों से प्रार्थना की है कि वह बारिश के मौसम में कमजोर पॉलिथीन की शेड नहीं बनाए। इसकी जगह मजबूत हुआ टिकाऊ सामान का उपयोग करके शेड बनाए जिससे भविष्य में कोई ऐसी घटना ना हो पाए।
सुरक्षा पर उठे सवाल
Bageshwar Dham Accident होने के बाद काफी सारे लोगों के दोबारा धीरेंद्र शास्त्री के प्रोग्राम के आयोजन की सुरक्षा तैयारी पर कई प्रकार के सवाल उठाए जा रहे हैं लोगों का कहना है कि इतनी बारिश के मौसम में बड़े धार्मिक आयोजन होने पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय आदि की व्यवस्था होनी जरूरी है।
इसे भी पढ़ें : India vs England टेस्ट सीरीज 2025