Chinki Minki Parted Ways: कपिल शर्मा के शो से मशहूर होने वाली दोनों जुड़वां बहनों के फैंस के लिए बुरी खबर है, दरअसल सोशल मीडिया पर अपनी बेमिसाल chemistry के लिए जानी जाने वाली जुड़वा बहन सुरभि और समृद्धि मेहरा जिन्हें chinki minki के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि अब वे एक साथ काम नहीं करेगी।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा – “With a heavy heart, we are parting our ways now as Jodi. We’ve decided to explore life on our individual journeys from here on” इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर काफी हलचल मच गई है। कई फैंस को तो यकीन ही नहीं हो रहा कि यह फेवरेट जोड़ी अब एक साथ नहीं दिखेगी।

Chinki Minki की जोड़ी ने बटोरी थी जबरदस्त लोकप्रियता
2019 में The Kapil Sharma Show में डेब्यू करने के बाद से ही Chinki- Minki की जोड़ी हर किसी व्यक्ति की पसंद बन चुकी थी।दोनों ने इंस्टाग्राम, youtube, कई सारे tv shows पर एकसाथ मिलकर काम किया था। उनकी कॉमेडी और डांस विडियोज पर तो लाखों लोग फैंस बन गए है।
फैंस का रिएक्शन, Emotional और Shocked
फैंस ने इस news पर दुख जताते हुए comments के माध्यम से बताया तो किसी ने इसे heartbreaking कहा। किसी फैंस के मुताबिक ये prank था।इसके अलावा कई सेलिब्रिटी ने भी इस पर अपनी राय दी जिसमें विशाल जेत्थवा ने लिखा – NO
क्या है आगे की राह?
हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए ये साफ बताया कि वे सिर्फ प्रोफेशनल तरीके से अलग हो रहे है। उनके बीच इसका कोई असर इनकी personal life पर नहीं पड़ेगा, अब दोनों बहन अपनी individual journey start करेगी। उम्मीद है वो अपने फैंस को अलग होकर भी entertain करेगी।
Chinki Minki Parted Ways की खबर ने उनके चाहने वालों लोगो को जरूर एक झटका दिया है, लेकिन यह भी एक नई शुरुआत का संकेत हो सकता है। अब ये देखना बहुत दिलचस्प होगा कि दोनों अपनी व्यक्तिगत पहचान कैसे अलग होकर बनाती हैं।
इसे भी पढ़ें: ED ने Elvish Yadav पर लगाया मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, जल्द होगी पूछताछ, जानें पूरा मामला