Sawan Month 2025: हमारे हिंदू पंचांग के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित महीना होता है इस वर्ष 2025 में सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है और इसका समापन 9 अगस्त को हो जाएगा। सावन के पूरे महीने में भक्ति विशेष रूप से श्रद्धा और भक्ति के साथ व्रत को रखते हैं और शिवलिंग पर जल अभिषेक करते हैं।
सावन के महीने में भगवान शिव कैलाश से पृथ्वी पर कहा आते है?
पौराणिक मान्यता के अनुसार Sawan Month मैं भगवान शिव कैलाश पर्वत से पृथ्वी पर आते हैं और हरिद्वार स्थित कनखल में निवास करते हैं। कनखल वह स्थान है जहां प्राचीन काल में सती के पिता दक्ष का यज्ञ हुआ था यही कारण है कि कनखल को शिवजी का ससुराल माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव अपने ससुराल आते हैं और भक्त को आशीर्वाद देते हैं।

सावन का सोमवार माना जाता है अत्यंत शुभ
दरअसल सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को सावन सोमवार व्रत रखा जाता है जो विशेष रूप से विवाह योग्य कन्याओं एवं वैवाहिक जीवन में सुख शांति के कामना करने के लिए अत्यंत शुभ होता है इस वर्ष 2025 में सावन महीने के सोमवार की तारीख है कुछ इस प्रकार हैं 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई, 4 अगस्त।
सावन के महीने में कावड़ यात्रा का विशेष महत्व
ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में कावड़ यात्रा ले जाने से भक्तों के सभी प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं। लाखों शिव भक्त उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों से गंगाजल लाकर शिवलिंग पर अभिषेक करते हैं। ये यात्रा आस्था, भक्ति और शक्ति का प्रतीक माना जाता है।
सावन के महीने में कावड़ ले जाने से न केवल पाप नाश हो जाते हैं बल्कि सभी प्रकार की मनोकामनाएं शिवजी पूरा करते हैं हालांकि यह पौराणिक मान्यता पर आधारित है लेकिन लाखों श्रद्धालुओं की आस्था इस कथा को और अधिक गहराई देती जिससे लोगों का इस पर विश्वास बढ़ता है।
अगर आप भी इस Sawan Month 2025 मैं भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं तो उनकी नियमित पूजा व्रत और सच्चे मन से आराधना जरूर करें।
इसे भी पढ़ें : Navratri Day 4: मां कुष्मांडा का प्रिय भोग, पूजा विधी, सब जानें यहां