बॉलीवुड में ऐसे कई जोड़ियाँ हैं जो शादी के बंधन में बंधे बिना वर्षों से एक-दूसरे के साथ जी रहे हैं और एक-दूसरे के लिए गहरा लगाव रखते हैं। इन्हीं में एक नाम है राहुल देव और मुग्धा गोडसे का, जो करीब 12 साल से रिलेशनशिप में हैं लेकिन अब तक शादी का फैसला नहीं लिया है।
कैसे हुई मुलाकात, और कब शुरू हुआ रिश्ता?
मुग्धा और राहुल की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई और वक्त के साथ यह रिश्ता प्यार में बदल गया। साल 2013 से दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में हैं और अपने रिश्ते को 2015 में सार्वजनिक रूप से स्वीकार भी कर चुके हैं।
सोशल मीडिया पर दिखा प्यार
हाल ही में मुग्धा गोडसे ने राहुल देव के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें दोनों एक बेंच पर बैठे एक-दूसरे की आंखों में मुस्कुराते हुए देख रहे हैं। फोटो के कैप्शन में मुग्धा ने लिखा, “12 साल… (कौन गिन रहा है?)” और साथ ही #Anniversary, #Love, #CoupleGoals जैसे हैशटैग्स भी जोड़े।
फैंस ने दी शुभकामनाएं
इस तस्वीर पर फैंस ने दिल खोलकर प्यार लुटाया। किसी ने लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी!”, तो कोई बोला, “आप दोनों साथ में बेहद प्यारे लगते हैं।” एक यूज़र ने यहां तक लिखा, “मैं जब 18 साल का था, तब से आप दोनों को फैशन आइकॉन मानता हूं।”
मुग्धा और राहुल के रिश्ते में पारिवारिक सामंजस्य भी
राहुल देव की पहली पत्नी रीना देव का निधन हो चुका है, और उसके बाद उनकी ज़िंदगी में मुग्धा आईं। आज मुग्धा, राहुल के बेटे आरव के साथ भी गहरा रिश्ता शेयर करती हैं और परिवार का एक अभिन्न हिस्सा बन चुकी हैं।
शादी को लेकर क्या सोचते हैं दोनों?
राहुल और मुग्धा दोनों ने ही कई इंटरव्यू में स्पष्ट किया है कि वो शादी को लेकर किसी जल्दबाज़ी में नहीं हैं। उन्हें अपने मौजूदा रिश्ते में संतुलन और सुकून मिलता है और यही उनके लिए सबसे जरूरी है।