Ramayana Teaser Success की खबरों से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और शेयर बाजार दोनों में हलचल मच गई है नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित या फिल्म सिर्फ अपने पहले टीज़र के जरिए ही हजार करोड रुपए की वैल्यू मार्केट जोड़ने में सफल हुई है। रामायण का टीजर 3 जुलाई को रिलीज किया गया है जिसको काफी सारे लोगों के द्वारा पसंद भी किया गया।
शेयर मार्केट में 1000 करोड़ का उछाल
Ramayana फिल्म के teazer के बाद Prime Focus Studios के शेयर ₹113.47 से बढ़कर 176 रुपए तक पहुंच गया है इस उछाल से कंपनी की मार्केट वैल्यू लगभग 4638 करोड़ से बढ़कर 5641 करोड रुपए हो गई है यानी केवल एक ही झलक में 1000 करोड रुपए का फायदा देखने को मिला है। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बताया जा रहा है।

रणबीर कपूर ने किया 20 करोड़ का निवेश
इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में भगवान राम का किरदार निभा रहे एक्टर रणबीर कपूर ने खुद इस प्रोजेक्ट मैं लगभग 20 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है उन्होंने कंपनी के 12.5 लाख रुपए शेयर खरीदे हैं। जिससे यह साबित होता है कि वह एक सिर्फ अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि इस फिल्म में parthner भी हैं।
बड़े बजट और भव्य कास्ट होगा
Ramayana फिल्म का बजट लगभग 835 करोड रुपए बताई जा रहा है फिल्म को दो हिस्सों में रिलीज किया जाएगा पहला पाठ दिवाली के टाइम 2026 में आएगा और दूसरा 2027 में फिल्म में रणबीर कपूर के साथ साथ यश जो रावण की भूमिका में है। सई पल्लवी सीता की भूमिका और सनी देओल हनुमान की भूमिका में है। इसके अलावा भी अन्य कलाकार शामिल है।
Ramayana Teaser Success हमारे भारतीय सिनेमा की मार्केटिंग और इन्वेस्टमेंट की ताकत का एक बेहतरीन example बन चुका है। इसके teaser को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म देखने वाले फैंस कितने हो सकते हैं।
Must read : Upcoming OTT Shows: स्क्विड गेम 3 और पंचायत 4 संग धमाकेदार हफ्ता, जानिए पूरी लिस्ट