बॉलीवुड की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक बार फिर अपने फैशन सेंस के कारण चर्चा में आई है सावन और तीज जैसे पारंपरिक त्योहार के मौके पर उनका Green Saree Look काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उनकी इस लुक से न केवल लोगों का दिल उन्होंने जीता है बल्कि त्यौहार के लिए महिलाओं को एक परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन भी दे दिया है।
हरे रंग की साड़ी में दिखा शिल्पा शेट्टी का रॉयल लुक
शिल्पा शेट्टी की हाल ही की खूबसूरत तस्वीरों में वह हरे रंग की साड़ी में अपनी तस्वीर शेयर की है जो की एक पारंपरिक और मॉडर्न तस्वीर लग रहा है उनकी साड़ी में गोल्डन बॉर्डर और सिमरी पत्थर की कढ़ाई थी जो इस लोक को और भी रॉयल टच दे रहा है। साथी उन्होंने साड़ी के साथ बैकलेस और क्रॉप स्टाइल का ब्लाउज पहना है जिस पर स्टोन वर्क है जो इस साड़ी को और भी सुंदर बना रहा है।

Green Saree Look for Teej and Sawan के लिए बना उपयुक्त
इस खास अंदाज में फोटो क्लिक करवा कर पोस्ट करने के बाद शिल्पा शेट्टी का ये साड़ी का लुक तीज और सावन के अवसर पर पहनने के लिए बेहतरीन विकल्प माना जा रहा है। जहां सावन के मौके पर लोग पूरे महीने हरे रंग की साड़ी पहनना पसंद करते हैं वही शिल्पा शेट्टी ने इस ट्रेंडी डिजाइन के साथ कपड़े पहनना शुरू किया है। अगर इस साड़ी में उनके मेकअप की बात की जाए तो उन्होंने मेकअप न्यूड टोन में रखा है और हेयर स्टाइल को हल्का वेव लुक में बनाया है जिससे उनका चेहरा और साड़ी का रंग दोनों उभर कर सामने आ रहा है।
महिलाओं को खूब पसंद आ रहा है ये लुक
खास तौर पर महिलाओं को शिल्पा शेट्टी का यह लोग काफी ज्यादा पसंद आ रहा है जो भी महिलाएं पारंपरिक त्यौहार में ग्लैमर और ग्रेस दोनों चाहती हैं उनके लिए ये साड़ी परफेक्ट है। तीज, करवा चौथ या अन्य पारिवारिक आयोजन पर भी यह साड़ी पहनने के लिए बेस्ट है।
Green Saree Look को अपना अगर महिलाएं न सिर्फ त्यौहार के अवसर पर खूबसूरत लग सकती है बल्कि ट्रेडिंग डिजाइन की साड़ियां भी पहन सकती हैं अगर आप भी शिल्पा शेट्टी की तरह स्टाइलिश सीखना चाहती हैं तो इस तरह की साड़ी और ब्लाउज का कंबीनेशन एक बार जरूर ट्राई करें।
Must read : सावन शिवरात्रि में इस तरह पूजा करने से होती हैं भगवान शिव की विशेष कृपा