इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोहली अपने साथी क्रिकेटर धवन का सिर दबाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में शिखर धवन अर्थशतक लगाने से महज तीन कदम पीछे छूट गए थे। उन्होंने इस मैच में 40 गेंदों में 47 रन बनाए थे।
आउट होने के बाद जब धवन पवेलियन लौटे तब विराट कोहली उनके सिर की मसाज करते दिखाई दिए। कोहली पीठ में दर्द के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे थे। कोहली और धवन की दोस्ती की गवाही देते इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्विटर पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए जमकर मजे लिए। बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान जब टीम इंडिया 19.4 ओवरों में 168 रनों पर खेल रही थी, तब कैमरा ड्रेसिंग रूम की तरफ घूमा। उसी दौरान कोहली अपने दोस्त के सिर की मालिश करते दिखाई दिए।
24 फरवरी के दिन न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेजाबी करते उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम केवल सात रनों से चूक गई। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर 2-1 से अपने नाम कर ली।
https://www.instagram.com/p/BfollKmAqvd/?utm_source=ig_embed
 
					 
							 
			 
                                 
                             