फीफा विश्व कप की दीवानगी अब पूरी दुनिया में नजर आने लगी है। रूस में होने वाले विश्व कप 2018 को फैंस जितना देखने के लिए बेताब हैं, खिलाड़ी उतना ही इसे खेलने के लिए बेताब हैं। ऑस्ट्रेलिया के डिफेंडर जोश रिस्डन ने कहा कि फीफा वर्ल्ड कप की तैयारी में व्यस्त होने के कारण उन्होंने अपना हनीमून टाल दिया। रूस में 14 जून से वर्ल्ड कप शुरु होने जा रहा है। इसके मैच 11 शहरों के 12 स्टेडियमों में खेले जाएगे।
रिस्डन ने कहा, ‘हनीमून एक खास पल होता है, लेकिन इस दौरान मेरे लिए कुछ अधिक महत्वपूर्ण है, तो वह है फीफा वर्ल्ड कप। उनका कहना है कि मेरी पत्नी ने पूरी तरह से मेरा समर्थन किया है। ‘रिस्डन ने कहा, ‘हमारी शादी के बाद मैं वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल हो गया। टूर्नामेंट के बाद हम कुछ सप्ताह साथ में बिताएंगे। मैं अभी बहुत खुश हूं।’
ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम इस बात से बेहद खुश है कि रूस के कजान शहर में पहले प्रशिक्षण सत्र के दौरान 3,000 प्रशंसक मौजूद थे। रूस में 14 जून से फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 16 जून को फ्रांस से होगा। इसके बाद, 21 जून को उसकी भिड़ंत डेनमार्क से और 26 जून को पेरू से होगी।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।