ऐसी खबरें हैं कि सीरियल ‘ई-लव’ नाम में 16 साल की Actress 35 साल के अपने को-एक्टर के साथ रोमांस फरमाती नजर आएंगी। इस सीरियल में तुनीषा शर्मा के अपोजिट शिविन नारंग नजर आने वाले हैं।
टैलेंटेड टीनएजर अभिनेत्री तुनीषा शर्मा जिन्होंने चांद कंवर (महाराणा प्रताप), राजकुमारी अहिंकारा (चक्रवर्ती सम्राट अशोक) और मेहताब कौर (शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह) जैसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को निभा चुकी हैं, उन्हें कलर्स टीवी के सीरियल में एक नया किरदार ऑफर किया है। तुनीषा भी फिल्म ‘फितूर’ का हिस्सा रह चुकी हैं, उन्होंने कटरीना कैफ के बचबन का किरदार निभाया था।
जानकारी के मुताबिक, ”तुनीषा ने इस इंटरेस्टिंग कहानी वाले वाले सीरियल के लिए खुशी से हां कह दिया। क्योंकि यह रोल अपने आप में बड़ा अनोखा हैं, जहां अपने अपने दोगुना पड़े कैरेक्टर के साथ अभिनेत्री की लव केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है।”
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।