
राजस्थान के अलवर जिले में मॉब लिंचिंग में रकबर खान की मौत के मामले में एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रहीं है। इस मामले में राजस्थान पुलिस पर यह गंभीर आरोप लग रहा है कि पुलिस ने रकबर को अस्पताल ले जाने से पहले गायों को गौशाला पहुंचाया उसके बाद रकबर को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ले जाने से पहले पुलिस ने रकबर की पिटाई की यह भी पुलिस पर आरोप गल रहा है। पुलिस ने तीन घंटे की देरी से रकबर को अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
आप मुझे पप्पू कहें कितनी भी गाली दें, लेकिन मैं आपसे नफ़रत नहीं करता हूं : राहुल गांधी
खबरों के मुताबिक उक्त आरोपों पर अलवर के एसपी राजेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी। खबरों में यह दावा किया गया है कि पुलिस ने रकबर को तीन घंटे की देरी से अस्पताल में भर्ती कराया जिस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रकबर की जिंदगी को महत्व नहीं दिया बल्कि गायों को महत्व दिया और पहले गायों को गौशाला पहुंचाया और उसके बाद में रकबर को अस्पताल में भर्ती कराया।
आपको बता दे कि रामगढ़ थाना इलाके में लालवंडी गांव में गो तस्करी के आरोप में कुछ कथित गोरक्षकों ने रकबर खान को पीट-पीटकर मार डाला।
इन 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों को छोड़ना पड़ेगा सरकारी बंगला