
अक्सर देश के अलग अलग इलाकों से हॉरर किलिंग की खबरें सामने आती रहती हैं। कुछ लोग जात-पात के नशे में इस कदर डूबे हुए है कि वह इंसानियत को शर्मसार करने वाले काम तक करने से नहीं चूकते। हॉर-किलिंक का ताजा मामला यूपी के लखीमपुर खीरी से सामने आया है। यहां दौलतपुर गांव में जात की झूठी शान के चलते पिता ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पम कर दिया।
तंत्र मंत्र के लिए 14 वर्षीय लड़की के गले में डाली 9 सुई
खबरों के मुताबिक पुलिस ने का कहना है कि यह घटना 31 जुलाई की है। दौलतपुर गांव निवासी दाताराम ने रात को अपनी बेटी पूजा (21) की हत्या कर दी। इसके बाद दाताराम भैरा पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपराध कबूल करते हुये पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
लड़की के पिता दाताराम ने पुलिस को बताते हुए कहा कि उसकी बेटी पूजा पड़ोस के दूसरी के जाती के निवासी हरिओम से प्यार करती थी। दोनों कोर्ट मैरिज करना चाहते थे। हम लोगों ने उन दोनों को बहुत समझाया पर वह दोनों नहीं मान रहे थे। इस वजह से मैंने अपनी बेटी की हत्या कर दी।
वहशी पिता ने अपनी बेटी को बनाया हवस का शिकार