कोलकाता के डूमडूम इलाके में पडने वाले आदित्य एकेडमी स्कूल के 11 वीं के एक छात्र ने इसी स्कूल के 10 वीं में पढने वाले एक छात्र को चाकू मार दिया। गंभीर रुप से घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खबर के अनुसार दोनों छात्रों के बीच बस में सीट को लेकर लडाई हुई थी।
अंग्रेजी अखबार टाईम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक घायल छात्र की गर्दन और कंधे पर गंभीर चोट आई है। छात्र को कलकत्ता के डमडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में कथित तौर पर लडकी के ऊपर लडाई होने की भी बात सामने आ रही है। ये लडकी आरोपी की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है।
#Kolkata: A Class 11 student of Aditya Academy Secondary School, Dum Dum was allegedly stabbed by a Class 12th student yesterday after an argument broke out between them. Victim's condition is stable, accused not arrested yet.
— ANI (@ANI) July 10, 2018