केंद्र सरकार को लगातार एक के बाद एक झटका लग रहा है। हाल ही में, आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के बाद मंगलवार यानी आज प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दे कि सुरजीत भल्ला प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद की पार्ट-टाइम सदस्य थे। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी ने ट्वीट कर दी है।
Economist Surjit Bhalla has resigned from PMEAC (Economic Advisory Council to the Prime Minister) pic.twitter.com/Euz4trA3ke
— ANI (@ANI) December 11, 2018
