काफी समय से बीजेपी के नेताओं की तबीयत खराब होने के कई मामले आये है। हाल ही में, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव रामलाल की तबीयत ख़राब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरूआती खबरों के मुताबिक़, उन्हें काफी तेज बुखार आया था, फिर तबीयत बिगड़ती चली गई जिस वजह से उन्हें नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भारती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है।
BJP National General Secretary(Organization) Ram Lal admitted to Kailash Hospital in Noida due to high fever. (file pic) pic.twitter.com/MqnHCJgclK
— ANI (@ANI) January 17, 2019
बीते मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को सीने में दर्द के कारण एम्स में ही एडमिट कराया गया था।
Delhi: Union Minister Ravi Shankar Prasad who was undergoing sinus treatment, discharged from AIIMS (file pic) pic.twitter.com/Cf2ZbvdKf4
— ANI (@ANI) January 17, 2019
आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी स्वाइन फ्लू की शिकायत के चलते बुधवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। उनका भी इलाज एम्स में जारी है। हाल के वक्त में बीजेपी नेताओं की सेहत में गिरावट और बीमारी की चपेट में आने के मामले लगातार सामने आए हैं। इनमें ज्यादातर पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं।
इससे पहले इन नेताओं में रामलाल और अमित शाह के अलावा गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद और नितिन गडकरी शामिल हैं। मनोहर पर्रिकर कैंसर से जूझ रहे हैं। वहीं, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट कियाजा चुका है। बीते दिनों नितिन गडकरी शुगर का स्तर लो होने के कारण बेहोश हो गए थे। इसके अलावा बीमारी के कारण पिछले साल केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन हो गया था।
जम्मू-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ बदमाशों ने की लूटपाट
रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को सांस लेने वाली नली में दिक्कत के बाद बीते सोमवार को एम्स में भर्ती कराया गया था। बुधवार को प्रसाद को एम्स के आईसीयू से प्राइवेट वार्ड ट्रांसफर किया गया है। उनकी हालत में सुधार के बाद गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
मनोहर पर्रिकर
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर कैंसर से जंग लड़ रहे हैं। पर्रिकर अग्नाशय संबंधी बीमारी से ग्रसित हैं। पर्रिकर ने साल 2018 की शुरुआत में करीब तीन महीने तक अमेरिका में इलाज कराया था। इसके बाद दिल्ली के एम्स में भी उनका इलाज चला था। वह करीब 11 महीने सेबीमार चल रहे हैं। नए साल के पहले दिन वह ड्रिप लगाकर सचिवालय पहुंचे थे।
NGT ने फॉक्सवैगन को दिया आदेश, कल शाम तक 100 करोड़ जमा करे
अरुण जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की सेहत कुछ ठीक नहीं है। अप्रैल, 2018 में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां वह डायलसिस पर थे और बाद में 14 मई, 2018 को उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। इस दौरान जेटली की गैरमौजूदगी में वित्त मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी रेलमंत्री पीयूष गोयल को सौंपी गई थी।
इससे पहले सितंबर, 2014 में जेटली ने वजन कम करने वाली बैरियाट्रिक सर्जरी कराई थी। उन्होंने यह सर्जरी दिल्ली के मैक्स अस्पताल में कराई थी, लेकिन कुछ जटिलताओं की वजह से बाद में उन्हें एम्स में भर्ती कर दिया गया था। कुछ साल पहले वह हॉर्ट की भी सर्जरी करा चुके हैं।
सुषमा स्वराज
केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी खराब सेहत के कारण आगामी चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। दरअसल, साल 2016 में खराब तबीयत के कारण सुषमा को एम्स में एडमिट होना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट करके सबको चौंका दिया था। इस ट्वीट में उन्होंने कहाथा कि उनकी किडनी फेल हो गई है और वह डायलिसिस पर हैं। बाद में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई। इसके बाद से सुषमा सार्वजनिक मंचों पर कम ही नजर आती हैं।
मुंबई में फिर खुलेंगे डांस बार, नहीं होगी पैसों की बारिश- सुप्रीम कोर्ट