[mom_video type=”youtube” id=”ATiWdCvvQ2k”]
संविधान लिखने वाले बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को संविधान दिवस के दिन पुलिस ने तोड दिया और अंबेडकर भवन की मांग को लेकर धरने पर बैठे दलितों पर बर्बरतापूर्वक लाठियां भांजी। फरीदाबाद के दौलताबाद गांव में भोर होते ही पुलिस पहुंच गई और हुड्डा की जमीन खाली करवाने के लिए कार्यवाही शुरु कर दी। जिसमें पुलिस और में ग्रामीणों के बीच जमकर झडप हुई। भीड को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का भी प्रयोग किया। फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने बताया कि आधा दर्जन पुलिसकर्मी और दर्जनों ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है।