बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आने वाली फिल्म “ठाकरे” को लेकर चर्चा में हैं। शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म को लेकर वे काफी उत्साहित भी हैं। इसी फिल्म का प्रमोशन करने नवाजुद्दीन दिल्ली पंहुचे। फिल्म का प्रमोशन करने के साथ-साथ उन्होंने अपनी पुरानी यादों को भी ताजा किया, जहां से उन्होंने अपना एक्टिंग का करियर शुरू किया था।
इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनसे पूछा गया कि क्या फिर से उन्हें दिल्ली में नुक्कड़ नाटकों में देखा जा सकता है। इस पर नवाजुद्दीन ने कहा, “मैं अभी सिनेमा एन्जॉय कर रहा हूं और अभी उसी में रहना चाहता हूं। अगर कभी लगा कि मेरे अंदर कुछ भी कम हो रहा है, तो मैं थिएटर की तरफ जरुर आऊंगा।” साथ ही, नवाजुद्दीन ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में काफी जगहों पर स्ट्रीट प्ले भी किये है और यही से मैंने बहुत कुछ सिखा है।
‘गली बॉय’ फिल्म का नया गाना ‘मेरे गली में’ हुआ रिलीज़