श्रीलंका में ईस्टर पर हुए धमाकों के बाद वहां की सरकार द्वारा बुर्के पर बैन लगा दिया है। इसके बाद भारत में भी बुर्के और घुंघट को लेकर राजनीति लगातार तेज हो रही है। इसी के चलते आज यानी गुरूवार को केरल के एक कॉलेज ने बुर्के पर बैन लगा दिया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, केरल की मल्लापुरम् स्थित मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी ने कॉलेज परिसर में लड़कियों के बुर्के पहनने और मुंह ढकने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही, लड़कियों को कॉलेज में बुर्का पहनकर आने से भी मना कर दिया गया है।
Kerala: Muslim Education Society (MES) has issued a circular banning girl students from covering their faces in colleges.
— ANI (@ANI) May 2, 2019
बता दे, इससे पहले शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के एक लेख में कहा था कि चेहरा ढकने या बुर्का पहनने से राष्ट्रीय सुरक्षा पर ख़तरा हो सकता है। बुर्के के कारण सुरक्षाकर्मी लोगों की पहचान नहीं कर पाते हैं जिसका कई बार आतंकी भी फायदा उठाते हैं।
Amazon पर ‘Summer Sale’, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा डिस्काउंट