लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से बीजेपी में आत्मविश्वास भरा हुआ है। दरअसल बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि अगले 50 सालों तक उत्तरप्रदेश में कोई भी पार्टी उन्हें नहीं हरा सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आने वाले 50 सालों में केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी सरकार को कोई हटा नहीं सकता। साथ ही, यूपी में सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए कोई भविष्य नहीं दिखाई दे रहा है।
साथ ही, कहा कि प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक बनाए जाने पर उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा है कि बसपा भी परिवारवादी पार्टी है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है। ये कोई नई बात नहीं है। केवल बीजेपी ही ऐसी पार्टी जिसमें बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी सर्वोच्च पद पर पहुंच सकता है।
Video: इस मंत्री को सरकारी कर्मचारी ने पहनाएं जूते, भगवान राम से की तुलना
बता दे इससे पहले नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए सितंबर 2018 में गृह मंत्री अमित शाह अमित शाह ने कहा था कि अगर बीजेपी 2019 का लोकसभा चुनाव जीत जाती है, तो अगले 50 सालों में हमें कोई नहीं हरा सकता है।
अमेरिकी लेखिका का आरोप- डोनाल्ड ट्रंप ने जबरदस्ती कर किया यौन शोषण
 
					 
							 
			 
                                 
                             