सोमवार को बल्लभगढ में हुई मुख्यमंत्री की रैली में मुख्यमंत्री ने बल्लभगढ का नाम बदल बलरामगढ रखने की घोषणा की। इस घोषणा से यहां के लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। लोगों गुस्से में है कि आखिर क्यों इस आखिर क्यों इस ऐतिहासिक नगरी का नाम बदल कर बलरामगढ रखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि राजा बल्लू की इस नगरी का नाम अगर बदलना था तो बल्लू राजा के नाम पर ही रखते बलराम तो बल्लू की तीसरी पीढी के राजा थे। सीएम की नाम बदले जाने की घोषणा के बाद दस्तक इंडिया की टीम ने बल्लभगढ में जाकर इसपर आम लोगों की राय जानी, आप भी सुनिए क्या कुछ कहना है बल्लभगढ के लोगों का। देखें हमारी ये खास वीडियो…
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।