Astro Tips for Business: व्यापारियों को सबसे बड़ी चिंता यहीं रहती है कि कैसे व्यापार आसमान की ऊंचाइयों तक ले जाएं और कैसे उन्हें व्यापार में नुकसान के स्थान पर लाभ मिलेगा, लेकिन ये जरूरी नहीं कि जो भी व्यक्ति व्यापार करे, उसे हर समय फायदा ही हो। कभी-कभी व्यापार में बड़े नुकसान का भी सामना करना पड़ता है, क्योंकि व्यापार में ऊंचा-नीचा नरम गरम चलता रहता है। यदि आपका नुकसान कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, तो इस विषय चिंता करना स्वाभाविक भी है। आज हम आपको व्यापार से जुड़े कुछ उपाय बतागे जिनका प्रयोग करने से आपकी व्यापार की सभी परेशानी कम हो जाएगी।
व्यापार के लिए उपाय-
यदि आप व्यापार करते हैं और जिसमें सफलता पाना चाहते हैं, तो आप थोड़ा-सा कच्चा सूत लेकर उसे शुद्ध केसर में रंग लें जिसके बाद आप इस रंगे हुए सूत को ग्यारह बार श्री हनुमते नमः के मंत्र जाप से अभिमंत्रित कर व्यापार स्थल पर बांध दें, इस उपाय से आपका व्यापार आगे बढ़ने लगेगा और आपको सफलता मिलेगी। 
धन लाभ के लिए उपाय-
 व्यापार में वृद्धि और धन लाभ के लिए आप नवरात्रि के शुभ अवसर पर अष्टमी के दिन लाल रंग का चौकोर कपड़ा लें, उसे देवी के चित्र या मूर्ति के सामने लकड़ी की चौकी पर बिछा दें, जिसके बाद इस पर एक तोला यानी दस ग्राम साबुत चावल, लाल चंदन का टुकड़ा, लाल गुलाब, रोली और एक छोटा सा नारियल रखें। बाद में आप इस सारे सामान को उसी लाल कपड़े में लपेट कर एक पोटली बना अपने गल्ले या अलमारी, संदूक में रखें। अगली नवरात्रि आने पर अष्टमी के दिन इसे फिर से दोहराएं और पुरानी वाली पोटली को गंगा जी या बहते साफ जल में प्रवाहित करें।
यह भी पढ़ें- Gupt Navratri 2024: आज से शुरू होगा शक्ति साधना का पवित्र त्यौहार, ना करें ये गलतियां मां दुर्गा करेगी आपकी सभी इच्छाएं पूरी
व्यापार को नज़र से बचाने के लिए-
व्यापार को बढ़ाने और नज़र से बचाने के लिए मंगलवार के दिन सात साबुत डंठल सहित हरी मिर्च और एक साफ नींबू लें, इन्हें एक धागे में इस तरह से पिरोएं कि पहले चार हरी मिर्च फिर नींबू और फिर तीन हरी मिर्च हो इन सभी चीजों को एक धागे में बांध कर कार्यालय या व्यापार स्थल के बाहर लगा दें, यह उपाय करने से आपके व्यापार को कभी भी नज़र नहीं लगेगी और आप दिन दूनी रात चौगनी कमाई कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें- Badrinath Dham: मई में इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट, यहां जानें कब कर सकेंगे दर्शन
 
					 
							 
			 
                                 
                             