शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत देशभर में वोटिंग की गई। इस सब के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के बीजापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। Rahul Gandhi ने कहा कि इन दिनों पीएम मोदी अपने भाषण में घबराए हुए नजर आ रहे हैं। शायद अगले कुछ दिनों में स्टेज पर ही उनके आंसू निकल आएं। राहुल गांधी का कहना है कि पीएम मोदी 24 घंटे आपका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। किसी दिन पाकिस्तान और चीन की बातें करेंगे, तो किसी दिन आपको ताली बजाने के लिए कहेंगे और मोबाइल की फ्लैशलाइट ऑन करने के लिए कहेंगे।
गरीबों से पैसा छीना-
हिंदुस्तान में एक फ़ीसदी ऐसे लोग हैं जो 40 फ़ीसदी धन कंट्रोल करते हैं। इसीलिए कांग्रेस पार्टी महंगाई को मारकर और बेरोजगारी को खत्म कर आपको भागीदारी देगी। जितना पैसा नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा हम हिंदुस्तान के गरीबों को देने वाले हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में 20 से 25 लोगों को और अरबपति बनाया है।
गरीबों को कुछ नहीं दिया-
उन्होंने बिजली, एयरपोर्ट, खदान, सोलर विंड, पावर डिफेंस सेक्टर सब कुछ अडानी जैसे अरबपतियों को सौंप दिया। लेकिन गरीबों को कुछ नहीं दिया, कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने जो भी गारंटी ली थी, उसे पूरा करके दिखाया है। आपकी तालियां इस बात का सबूत हैं। राहुल गांधी का कहना है कि इंडिया गठबंधन की सरकार दुनिया में पहली सरकार होगी, जो अप्रेंटिसशिप का अधिकार हिंदुस्तान के हर बेरोजगार ग्रेजुएट को देने जा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि करोड़ों युवाओं की पहली नौकरी पक्की होने जा रही है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने कही बड़ी बात, BJP आई तो मुस्लिम आरक्षण हटा..
1 साल की नौकरी मांगने का अधिकार-
प्राइवेट सेक्टर, पब्लिक सेक्टर, सरकारी ऑफिस, सरकारी अस्पतालों में हिंदुस्तान की सरकारी युवाओं को अप्रेंटिस देगी। Rahul Gandhi का कहना है कि ग्रैजुएट डिप्लोमा होल्डर, कॉलेज ग्रैजुएट, यूनिवर्सिटी ग्रैजुएट को सरकार से 1 साल की नौकरी मांगने का अधिकार होगा। गांधी ने कहा कि जैसे मनरेगा में रोजगार की गारंटी दी जाती है, वैसे ही हम ग्रेजुएट को अप्रेंटिसशिप की गारंटी दे रहे हैं। एक साल की नौकरी होगी और हर महीने 8,500 बैंक अकाउंट में, साल के 1,00,000 बैंक अकाउंट में आ जाएंगे। हिंदुस्तान को करोड़ों युवाओं की एक ट्रेंड वर्कफोर्स मिलेगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने आज तक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में BJP उम्मीदवार के नाम से क्यों भड़क उठी जनता? वोट यात्रा में सतीश गौतम से क्यों हैं वोटर नाराज़?
 
					 
							 
			 
                                 
                             