PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों और घुशपैठियों से मतलब मुसलमान से था, इस बात से साफ इनकार कर दिया है। काशी में नामांकन के बाद एक इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं हैरान हूं, यह किसने आपको कहा कि जब ज्यादा बच्चों की बात आती है, तो वह सिर्फ मुसलमान का नाम जोड़ देते हैं। पीएम ने कहा कि उन मुसलमानों के साथ अन्याय करते हैं, हमारे यहां गरीब परिवार में यह हाल है, वह अपने बच्चों को भी पढ़ा नहीं पा रहे है। ऐसा कहा जा रहा है कि मुसलमान पर एक तरह से यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना एक स्पष्टीकरण दिया है।
पीएम मोदी ने क्या कहा था-
दरअसल एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था, कि जब देश में उनकी सरकार थी, तब उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमान का है, जिसका मतलब यह था की संपत्ति जमा करके किसको बाटेंगे, जिनके ज्यादा बच्चे हैं, उनको बाटेंगे। पीएम मोदी का यह भाषण सुनकर रैली में जनता शोर मचाने लगी। जिसके बाद पीएम मोदी ने आगे कहा कि घुसपैठियों को बाटेंगे, क्या आपकी मेहनत की कमाई का पैसा उन्हें दिया जाएगा, आपको यह मंजूर है। यह कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है।
कांग्रेस का मेनिफेस्टो कहता है-
इस रैली के बाद में पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो कहता है कि वह माताओं और बहनों के सोने का हिसाब करेंगे और उनकी जानकारी लेंगे और संपत्ति को बांट देंगे। उनको बाटेंगे जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमान का है। यह अर्बन नक्सल की सोच माताओं, बहनों का मंगलसूत्र बचने नहीं देंगे। हालांकि अब इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के हो गरीब जहां है, वहां बच्चे भी ज्यादा है। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने ना हिंदू कहा है और ना ही मुसलमान। मैंने कहा है कि भाई इतने बच्चे हो जिनका पालन पोषण कर सको, सरकार को करना पड़े ऐसी स्थिति मत करो।
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल की पिटाई से लेकर राज्यसभा सीट छिनने और बीजेपी ज्वाईन करने तक क्या है पूरा मामला जानें…
मेरे देश के लोग मुझे वोट देंगे-
अगला सवाल जब पीएम मोदी से किया गया कि क्या देश में मुसलमान आपको वोट करेंगे, इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं यह मानता हूं कि मेरे देश के लोग मुझे वोट देंगे, मैं जिस दिन हिंदू मुसलमान करूंगा, उस दिन मैं सार्वजनिक जीवन में रहने योग्य नहीं रहूंगा और मैं हिंदू मुसलमान नहीं करूंगा यह मेरा संकल्प है। इसके साथ उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं घर देता हूं तो 100% डिलीवरी की बात करता हूं। गांव में अगर 200 घर हैं तो कौन सी जाति के हैं, कौन से समाज, कौन से धर्म के हैं, नंबर उनमें से अगर 60 लाभार्थी हैं, तो उन्हें लाभ मिलना चाहिए। वह सच्चा सामाजिक न्याय सेकुलरिज्म है।
ये भी पढ़ें- BJP कैंडिडेट माधवी लता ने वोटर्स के चेहरे से हटवाया बुर्का, कहा ये मेरा अधिकार…
पीएम मोदी के स्पष्टीकरण पर औवेसी ने निशाना साधा-
इसके साथ ही पीएम मोदी के स्पष्टीकरण पर आज औवेसी ने निशाना साधा है, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में मुसलमान को घुसपैठ और ज्यादा बच्चों वाला कहा था। अब वह कह रहे हैं कि वह मुसलमान की बात नहीं कर रहे थे, उन्होंने कभी हिंदू मुस्लिम नहीं किया, यह झूठी सफाई देने में इतना वक्त क्यों लगाया गया, मोदी का मकसद सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम विरोधी सियासत बनाना है, इस चुनाव में मोदी और भाजपा ने मुसलमान के खिलाफ बैहिसाब नफरत फैलाई है। कटघरे में सिर्फ मोदी नहींस बल्कि हर वोटर है जिसने इन भाषणों के बावजूद भाजपा को वोट डाला है।