Samudrik Shastra: व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थिति का असर व्यक्ति की जिंदगी पर पड़ता है, इसी तरह से ही सामुद्रिक शास्त्र में भी व्यक्ति के शरीर पर मौजूद अंगों के आकार और तिलों को लेकर भी विश्लेषण किया गया है। आज हम आपको ऐसे तिलों के बारे में बताने वाले हैं, जिसका शरीर पर होना काफी शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों के शरीर पर यह तिल होते हैं, वह लोग धन संपत्ति के मालिक होते हैं और यह किसकी निशानी है, आईए जानते हैं-
हथेली के बीचो-बीच में तिल (Samudrik Shastra)-
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, हथेली के बीचो-बीच में तिल होना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसे लोगों को हमेशा ही किस्मत का साथ मिलता है और लोग अपनी मेहनत से समाज में अपनी पहचान बना लेते हैं। वहीं अगर मुट्ठी बंद होने पर हथेली में तिल नजर आता है, तो ऐसे लोग जीवन भर बहुत कमाई करते हैं।
व्यक्ति के दाहिने गाल पर तिल-
अगर व्यक्ति के दाहिने गाल पर तिल होता है, तो यह काफी शुभ माना जाता है। इसके साथ ही ऐसे लोग बहुत ही मेहनती और बड़े कामयाब होते हैं। ऐसे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है, वह अपने पार्टनर के साथ बहुत वफादार होते हैं, साथ ही उनके पार्टनर से अच्छा तालमेल होता है।
माथे के राइट साइड पर तिल-
इसके साथ ही जिन लोगों के माथे के राइट साइड पर तिल होता है, ऐसे लोग जीवन में सभी भौतिक सुखों को प्राप्त करते हैं, वहीं ऐसे व्यक्ति बहुत ज्यादा मेहनती होते हैं और मेहनत करके हर मुकाम हासिल कर लेते हैं। वहीं माथे पर लेफ्ट साइड तिल हो, तो जीवन में कई संकटों का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें- Jyeshtha Amavasya पर भूलकर भी ना करें ये काम, पितृ देव हो सकते हैं नाराज़
कमर पर तिल-
किसी व्यक्ति की कमर पर तिल होना काफी शुभ माना जाता है। अगर खास तौर पर किसी स्त्री की कमर के बाईं ओर तिल होता है, तो वह न सिर्फ धनवान होती है। बल्कि उस व्यक्ति का व्यक्तित्व भी काफी आकर्षक होता है, इसके अलावा परिवार और समाज में वह अपनी पहचान बनाती है।
नाक पर तिल-
इसके अलावा जिनके भी नाक पर तिल होता है, वह लोग भाग्यशाली माने जाते हैं। वहीं ऐसे लोग दूरदर्शी होते हैं और जिन लोगों के नाक के अग्र भाग पर तिल होता है, उस व्यक्ति को जीवन में सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त होती है।
ये भी पढ़ें- विष्मयकारी है लोकसभा चुनाव के नतीजे की तारीख 4 जून, ज्योतिष ने किया खुलासा