Tata Motors Discount Offer: त्योहारी सीजन के मौके पर टाटा मोटर्स ने अपनी कुछ एसयूवी की कीमतों में 2 लाख रुपये तक की छूट देने का ऐलान किया है। कंपनी यह छूट इसलिए दे रही है, ताकि जिन कारों मांग बाज़ार में कम हो गई है, उनकी मांग को बाजार में फिर से बढ़ाया जा सके। यह छूट टाटा मोटर्स की लोकप्रिय एसयूवी जैसे हैरियर, सफारी और नेक्सन के सभी वेरिएंट्स पर मिलेगी। छूट की कीमत डीलरशिप और जगह के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।
ऑफर्स-
इसके अलावा ग्राहक इस दौरान एक्सचेंज बोनस, नकद ऑफ़र, बढ़ी हुई वारंटी और मुफ्त एक्सेसरीज़ का भी फायदा उठा सकते हैं। ये ऑफ़र पूरे अक्टूबर महीने तक चलेगा और इसी महीने में दिवाली जैसे त्योहार भी आ रहे हैं। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त महीने में यात्री वाहनों की बिक्री में 3.46% की कमी आई है। इसी तरह साल दर साल बिक्री में 4.53% की गिरावट हुई है।
बिक्री बढ़ाने के लिए-
इन गिरावटों को रोकने और बिक्री बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स ने यह कदम उठाया है। FADA के अध्यक्ष मनीष सिंघानिया का कहना है, कि “डीलरशिप में गाड़ियों का स्टॉक बहुत ज्यादा बढ़ गया है। हमारे पास 780,000 वाहन हैं, जिनकी कीमत 77,800 रुपए करोड़ है। मंदी के बावजूद, कार निर्माता हर महीने डीलरों को माल भेज रहे हैं, जिससे मुसिबत और बढ़ रही है। त्योहारी सीजन के साथ-साथ कुछ चुनौतियाँ भी सामने आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- Hyundai ने लॉन्च की नई सात सीटर एसयूवी अल्काज़ार, यहां जानें दमदार फीचर्स और कीमत
खरीदी की शक्ति कम-
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगस्त में भारत में सामान्य से 16% अधिक बारिश हुई है और सितंबर में भी भारी बारिश का अनुमान है। इस बारिश का असर फसलों पर पड़ा है, खासकर उन फसलों पर जो जून में बोई गई थीं। इससे ग्रामीण इलाकों में बिक्री प्रभावित हो सकती है, जिससे खरीदी की शक्ति कम हो सकती है। टाटा मोटर्स की यह पहल त्योहारों के सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने और बिक्री को बढ़ाने की एक बड़ी कोशिश है।
ये भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुआ हुंडई क्रेटा का नाइट एडिशन, यहां जानें कीमत और फीचर्स