Anil Vij: आज यानी शनिवार को हरियाणा में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और अपने लोग मतदान कर रहे हैं। इस सब के बीच अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनिल विज ने पूरे भरोसे से कहा है, कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी। इसके अलावा उन्होंने, अपनी वरिष्ठता का हवाला देते हुए, सीएम बनने की तरफ भी इशारा किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी। सीएम का फैसला पार्टी करेंगी, अगर पार्टी मुझे चाहती है, तो हमारी अगली बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी। मैं पार्टी में सबसे वरिष्ठ हूं, भाजपा नेता अनिल विज का कहना है कि यह लोकतंत्र का त्यौहार है और हमने इस चुनाव को वैसे ही लड़ा।
सीएम बनने का मौका-
जैसे हम होली और दिवाली मनाते हैं, लोग बड़े बहुत उत्साहित हैं और परिणाम लगभग आने वाले हैं। मैं भारी अंतर से जीतने जा रहा हूं, अंबाला के लोग शांति चाहते हैं। वह गुंडागर्दी नहीं चाहते, मैंने रात दिन भारतीय जनता पार्टी के लिए काम किया है और कभी सीएम पद नहीं मांगा। अगर पार्टी मुझे सीएम बनने का मौका देती है, तो मैं हरियाणा की तस्वीर और भविष्य बदल कर रख दूंगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, की हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा ने अन्य बड़े नेताओं को यह साफ कर दिया है, कि चुनाव वह मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ही लड़ा जा रहा है।
अनिल विज को उम्मीद-
अगर जनता भारतीय जनता पार्टी को चुनकर सरकार बनाती है, तो नायब सैनी मुख्यमंत्री बने रह सकते हैं। इसके बावजूद भी अनिल विज निरंतर इस उम्मीद में हैं, कि पार्टी आला कमान उन्हें मुख्यमंत्री पद दे सकती है। इसके अलावा हरियाणा इलेक्शन के दौरान भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही जमकर अंदरूनी कलह देखने को मिला है। कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा के बीच में मतभेद सामने आए. तो वहीं राहुल गांधी मामले को संभालने के लिए खुद पहुंचे और दोनों नेताओं को साथ में रखा। इसके अलावा दोनों पार्टियों के कई नेताओं ने टिकट न मिलने को लेकर नाराजगी भी जाहिर की और साथ ही पाला भी बदल लिया।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के सांसदों और डिप्टी स्पीकर ने लगाई मंत्रालय बिल्डिंग की तीसरी मंज़िल से छलाग, यहां जानें क्यों
हरियाणा की 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव-
बहुत से नेताओं ने तो निर्दलीय ही मैदान में उतारने का फैसला कर लिया। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही कई बागी नेताओं को बाहर का रास्ता भी दिखाया। हरियाणा की 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव वोटिंग जारी है। 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे और भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने का दावा कर रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी 10 साल बाद फिर से अपनी वापसी की कामना कर रही है।
नायाब सैनी का कहना है, की हवा बीजेपी की पक्ष में है, वहीं हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बन रही है और लाडवा में बड़े अंतर से कमल खिलेगा। कांग्रेस को सपने देखने से कोई नहीं रोक सकता उन्होंने छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश में भी सपने देखे, लेकिन उन्हें अपना काम देखना चाहिए और देखना चाहिए, कि वह किस तरह से विकास में बाधा डाल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- इस MLA ने महिलाओं को लेकर की विवादित टिप्पणी, कहा लड़की अगर सुन्दर है तो वह..